भेल के कस्तूरबा अस्पताल में फल वितरण

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स सांस्कृतिक एवं राष्ट्र्रीयÓ एकता समिति (भेकनिस), कस्तूरबा अस्पताल तथा बीएचईएल लेडीज क्लब के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए तथा अस्पताल के विभिन्न वार्डों हेतु 5 एस पर आधारित सर्वोत्तम वार्ड का निरीक्षण तथा पुरस्कार वितरण भी किया गया । जिसमें आईसीयू को सर्वोत्तम वार्ड का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीला बवेजा, अध्यक्ष, बीएचईएल लेडीज क्लब थी।

कस्तूरबा अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. अल्पना तिवारी, ने बीएचईएल लेडीज क्लब द्वारा अस्पताल को वाटिका जलपान गृह के संचालन, ब्लू कंप्यूटर द्वारा विभिन्न आपरेटरों की आपूर्ति तथा समय समय पर जरूरी सहायता हेतु आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अविनाश चंद्रा , महाप्रबंचक टीसीबी तथा उपाध्यक्ष भेकनिस, बीएचईएल लेडीज क्लब की सदस्याएं, भेकनिस के सदस्य, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, अस्पताल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल हरिद्वार में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस

हरिद्वार। भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्‍न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि, बीएचईएल हरिद्वार में …