शेयर बाजार के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। राकेश ने भारतीय शेयर बाजार में अपनी खास पहचान बनाई थी। राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि व्यक्ति को अपनी हार स्वीकार करने का साहस रखना चाहिए। राकेश कहते थे कि निवेश के मामले में आप अगर सही दिशा में कदम उठाते हैं फिर भी नुकसान होता है तो इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है।
राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि अगर आप पैसे का महत्व समझते हैं तो इससे आप सही मायने में आजादी पा सकते हैं। राकेश का कहना था कि हर व्यक्ति को भारत की जीडीपी ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए। अगर सही रिसर्च के साथ शेयर बाजार में निवेश किया जाए तो अगले 10-15 साल में आपको करोड़पति बनने में मदद मिल सकती है।