पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई, सीएम केजरीवाल ने लिखा, ‘थैंक्यू सर’

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज 54वां जन्मदिन है। केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देने में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रहा। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां। मैं आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। केजरीवाल ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। बधाई देने वालों में मोदी के अलावा केंद्र सरकार से केंद्रीय मंत्री हदीप सिंह पुरी और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल रहे।

पीएम ने दी बधाई तो केजरीवाल ने कहा- थैंक्यू सर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई हस्तियों और राजनेताओं को जन्मदिन की बधाई देते हैं। लेकिन इस बार पीएम की तरफ से सीएम केजरीवाल तो बर्थडे विश करना खास रहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को 54वें जन्मदिवस पर ट्वीट कर बधाई दी। पीएम ने लिखा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां। मैं आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। केजरीवाल ने भी तुरंत ट्वीट करते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,’ थैंक्यू सर।’

नितिन गडकरी और हरदीप सिंह पुरी ने भी किया विश
अरविंद केजरीवाल को बर्थ डे विश करने में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और नितिन गडकरी भी शामिल रहे। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई। भगवान आपको अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबी उम्र दे। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।

About bheldn

Check Also

‘MSP पर मौजूदा सत्र में लाया जाए बिल’, किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस की सरकार से मांग

नई दिल्ली, कांग्रेस ने शुक्रवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बातचीत …