भेल में ईडी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

भोपाल

भेल में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ इकाई प्रमुख एसके बावेजा ने प्रशासनिक भवन के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता की महत्ता के आह्वान के साथ स्वच्छता शपथ दिलाकर किया। अन्य सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने सायरन की आवाज के साथ अपने-अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता शपथ ली। कर्मचारियों को जागृत करने एवं स्वच्छता की भावना को प्रत्येक स्तर/ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने और अधिक प्रभावी बनाने हेतु भेल के सभी विनिर्माण ब्लॉकों में शपथ ग्रहण के उपरान्त सभी विभागों में सफाई एवं स्त्रोत पर वेस्ट पृथक्कीकरण का कार्य किया गया और इसी तरह अगले दो सप्ताह तक स्वयं को स्वच्छता के प्रति समर्पित करने का संकल्प लिया ।

इसी क्रम में पूरे पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनमें कि प्रमुख रूप से कारखाने, टाउनशिप, एवं मुख्य क्लबों एवं सामुदायिक भवनों , प्राथना स्थल एवं स्थानों पर सफाई अभियान, प्राकृतिक जलाशयों की सफाई, स्वच्छता संबन्धित फ्लेक्स/ बैनर का प्रदर्शन, 5-एस प्रोजेक्ट,स्वच्छता ओडिट, वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा ।

About bheldn

Check Also

भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट पर भोपाल गोवा फ्लाइट का शुभारंभ

भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए नई सीधी उड़ान सेवा 1 …