नई दिल्ली
मौजूदा समय में क्रिकेट का खेल काफी आधुनिक हो गया है। इस खेल को और अधिक रोमांचक के बनाने लिए नए-नए टेक्नोलॉजी का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कारण समय-समय पर क्रिकेट के नियमों में भी बदलाव किया जाता रहा है, जिसे मैदान पर निष्पक्ष रूप से लागू करवाने का काम अंपायरों का होता है। हालांकि क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करना इतना आसान भी नहीं है। अंपायर बनने के लिए इस खेल से जुड़े हर नए और पुराने के नियम से अवगत रहने के अलावा मैदान पर टीमों के लिए निष्पक्ष रहने के भी चुनौती होती है। यही कारण है कि अंपायर बनने के लिए मुश्किल मुश्किल टेस्ट को पास करना होता है। अंपायर बनने के लिए ऐसा ही एक टेस्ट हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें 140 लोगों ने हिस्सा लिया था लेकिन उसमें सिर्फ तीन ही सफल हो पाए।
अंपायरों के लिए इस परीक्षा में बीसीसीआई ने परीक्षार्थियों से करीब 40 मुश्किल सवाल पूछे थे। बीसीसीआई ने यह टेस्ट, महिला और जूनियर मैचों (ग्रुप डी) में अंपायरिंग के लिए आयोजित की थी। बीसीसीआई ने भी इस टेस्ट को लेकर माना कि सवाल जरूर मुश्किल था लेकिन हम गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि महिला और जूनियर मैचों में अंपायरिंग के बाद ही नैशनल और इंटरनैशनल मैचों मौका दिया जाता है। बीसीसीआई की नीति के अनुसार अंपायरों के लिए यह पहला चरण होता है जहां से अनुभव प्राप्त कर वह अंपायरों के सीनियर पैनल में अपनी जगह बना पाते हैं।
बीसीसीआई ने अंपायरिंग को लेकर आयोजित अपने टेस्ट में ऐसे ही कुछ मुश्किल सवाल पूछे जो इस प्रकार है-
1- अगर पवेलियन के किसी हिस्से की परछाई, पेड़ या फील्डर की परछाई पिच पर पड़ने लगे और बैटर आपसे शिकायत करे तो आप क्या करेंगे?
सही उत्तर : पवेलियन या पेड़ की परछाई का संज्ञान नहीं लिया जा सकता है। फील्डर को स्थिर रहने के लिए कहा जा सकता है, नहीं तो अंपायर को डेड बॉल घोषित करने का अधिकार है।
2. आपको लगता है कि गेंदबाज की चोट सही है और अगर पट्टी हटाते हैं तो खून निकलने की आशंका है. इसके बाद भी क्या आप गेंदबाज को टेप हटाकर बॉलिंग करने के लिए कहेंगे?
सही उत्तर: अगर गेंदबाज को बॉलिंग करनी है तो टेप हटाना जरूरी होगा।
3. एक फेयर डिलिवरी पर बैटर ने कोई शॉट खेला और बॉल शॉर्ट लेग फील्डर के हेलमेट में अटक गई। बॉल की वजह से हेलमेट गिर गया लेकिन बॉल के जमीन पर गिरने से पहले फील्डर ने उसे कैच कर लिया। क्या बल्लेबाज को कैच आउट देंगे?
सही उत्तर: नॉट आउट दिया जाएगा।.
बीसीसीआई ने ऐसे कई सारे सिर चकराने वाले सवाल पूछे। बोर्ड ने यह 3 हिस्सों लिया, जिसमें सबसे पहला प्रैक्टिकल का था, दूसरे में इंटरव्यू और तीसरे में वीडियो और लिखित परीक्षा देनी थी। वहीं इस टेस्ट में अधिकतर अंपायर लिखित टेस्ट पास नहीं कर पाए।
इस टेस्ट को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा मुश्किल थी लेकिन हम गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। अगर आगे इंटरनेशनल और नेशनल मैचों में अंपायरिंग करना चाहते हैं तो गलती की कोई गुंजाइश नहीं हो सकती है। खेल की समझ, नियमों का पूरा ज्ञान होना बहुत जरूरी है।