लंदन,
साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में आयोजित पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 12 रनों से करारी मात दी है. शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन ही इंग्लैंड की दूसरी पारी 149 रनों पर ढेर हो गई. बेन स्टोक्स के फुलटाइम कप्तान एवं ब्रेंडन मैक्कुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड को पहली बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है.
स्टोक्स को कुछ महीने पहले जो रूट के इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी. इसके बाद पिछले महीने एजबेस्टन टेस्ट में भी अपनी टीम को भारत के खिलाफ जीत दिलाई. लेकिन अब पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने इंग्लिश टीम को दिन में ही तारे दिखा दिए हैं.
ऐसा रहा दूसरी पारी का हाल
मैच की दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा. केशव महाराज ने जैक क्राउली (13)और ओली पोप (5) को आउट कर शुरुआती सफलताएं दिला दी. इसके बाद विकेट्स का पतझड़ जारी रहा और पूरी इंग्लिश पारी 149 रनों पर सिमट गई.
इंग्लैंड की ओर से एलेक्स लीस और स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 35-35 रन बनाए. एनरिक नॉर्किया ने 47 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं कैगिसो रबाडा,केशव महाराज और मार्को जानसेन को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 165 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी महज 165 रनों पर सिमट गई थी. खास बात यह रही थी कि पहली पारी में इंग्लैंड के सिर्फ चार बैटर ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए थे. ओली पोप ने सबसे ज्यादा 73 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 20 रनों का योगदान दिया था. साउथ अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों को आउट किया था. वहीं एनरिक नॉर्किया ने तीन और मार्को जानसेन ने दो विकेट चटकाए थे.
अफ्रीका को मिली थी 161 रनों की बढ़त
जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए और उसे 161 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई. ओपनर सारेल इरवी ने सबसे ज्यादा 73 रनों का योगदान दिया था. वहीं मार्को जानसेन ने 48, कप्तान डीन एल्गर ने 47 और केशव महाराज ने 41 रनों की उपयोगी पारियां खेली थीं. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे.