पटना
बिहार में नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला चरम पर पहुंच चुका है। खासकर भाजपा-जदयू के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भाजपा पर जमकर हमला किया है। बिना नाम लिए पूर्व मंत्री को बिहार का सबसे बड़ा भू माफिया कह दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता हटने के बाद से यह पार्टी विधवा विलाप कर रही है। इतना ही नहीं इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 25 दिनों बाद अमेरिका से इंदौर लौटे। लौटते ही वे एयरपोर्ट से सीधे पितृ पर्वत पहुंचे। भगवान हनुमान के दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में बिहार सरकार को घेरा। कहा, बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ तब मैं अमेरिका में था। वहां मुझे एक परिचित ने कहा कि हमारे विदेश में जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदलती है वैसे बिहार की राजनीति है।