8.5 C
London
Saturday, January 17, 2026
Homeराज्यझूठ की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं हेमंत सोरेन, मंत्री हैं प्रोफेसर......

झूठ की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं हेमंत सोरेन, मंत्री हैं प्रोफेसर… BJP का झारखंड के CM पर बड़ा हमला

Published on

रांची

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन सिर्फ और सिर्फ झूठ की खेती करते हैं। सरकार ने झूठ की यूनिवर्सिटी बना दिया है और सीएम हेमंत सोरेन उस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और सभी मंत्री प्रोफेसर हैं। झारखंड बीजेपी अध्यक्ष शुक्रवार को रांची स्थित पार्टी कार्यालय में अपनी बात रख रहे थे।

दीपक प्रकाश का JMM के साथ कांग्रेस पर भी वार
दीपक प्रकाश ने कहा कि चुनाव से पहले अपने निश्चय पत्र से लेकर हेमंत सरकार ने शपथ लेने तक सिर्फ और सिर झूठ की खेती की है। लोगों को सिर्फ अपने लुभावने वादों से दिग्भ्रमित किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार धरातल पर एक भी घोषणा को उतारने में सफल नहीं हो पाई है। जेएमएम के साथ मिलकर कांग्रेस भ्रष्टाचार और वंशवाद को बढ़ावा दे रही।

‘ब्रेन ड्रेन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे सीएम’
दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ब्रेन ड्रेन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर सवालिया लहजे में कहा कि सत्ता में आने से पहले जेएमएम ने कहा था कि उनकी सरकार आएगी तो स्थानीय नीति को बनाने का काम करेंगे। आज राज्य के मुख्यमंत्री ये बताएं कि उन्होंने नई स्थानीय नीति का ऐलान अब तक क्यों नहीं किया।

दाल भात योजना में सिर्फ अनाज की हेराफेरी हुई : दीपक प्रकाश
बीजेपी नेता कहा कि आज कई योजनाओं की स्थिति देखने लायक है। दाल भात योजना में सिर्फ अनाज की हेराफेरी हुई है। एक दुकान में 400 लोगों को खिलाने का फंड भुगतान किया जा रहा लेकिन खाना सिर्फ 40 लोगों को कराया जाता है। झारखंड सरकार लोगों की समस्याओं को भी सुलझाने में असफल रही है। लोगों की तरफ से 75 हजार आवेदन आये थे, लेकिन इसमें भी हेमंत सरकार पूरी तरह विफल रही।

योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उठाए सवाल
बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार की सोना सोबरन योजना, लुंगी, साड़ी ,धोती देंगे में भी भ्रष्टाचार की दुर्गंध आ रही। 90 रुपये की साड़ी 190 में खरीदी गई। पेट्रोल पर सब्सिडी दिए जाने पर को लेकर सरकार विज्ञापन के माध्यम से बड़ा प्रचार प्रसार किया, लेकिन अब तक सिर्फ इससे 104 लोगों को ही लाभान्वित किया गया। अन्य योजनाओं का भी यही हाल है।

Latest articles

महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन

भोपाल।राज्य मंत्रालय सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। तृतीय वर्ग...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

तलवार और पत्थर से हमला कर हत्या की कोशिश

भोपाल।कमला नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर तलवार और पत्थर से हमला कर...

चलती बाइक से छात्र को गिराकर पीटा

भोपाल।निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।...

More like this

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...