नई दिल्ली,
सनथ जयसूर्या का शुमार श्रीलंका के महानतम खिलाड़ियों में होता है. अब जयसूर्या ने रविवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह से मुलाकात की और अपने देश में क्रिकेट के मुद्दों पर चर्चा की. पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने संक्षिप्त नोटिस पर उनसे मुलाकात करने के लिए बीसीसीआई सचिव के प्रति आभार भी व्यक्त किया.
जयसूर्या ने जय शाह से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव एवं एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष, जयशाह से मिलना एक सम्मान और खुशी की बात थी. इतने कम समय में हमसे मिलने के लिए सहमत होने के लिए धन्यवाद. हमने श्रीलंकाई क्रिकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
जयसूर्या फिलहाल गुजरात में ही हैं और उन्होंने अहमदाबाद में महात्मा गांधी के आश्रम का भी दौरा किया. जयसूर्या शनिवार को गांधी का प्रसिद्ध चरखा चलाते हुए एक तस्वीर साझा की. उन्होंने ट्वीट किया, “महान महात्मा गांधी के आश्रम में जाना सबसे विनम्र अनुभव था. उनका जीवन आज भी हमें प्रेरित करता है. भविष्य इस पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान में क्या करते हैं’, यह अब पहले से कहीं अधिक श्रीलंका पर लागू होता है.
सनथ जयसूर्या लीजेंड लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में भाग लेने वाले हैं. भारत में आयोजित होने जा रहे इस इवेंट में चार टीमें इसमें भाग लेंगी. अबकी बार 16 सितंबर को एक स्पेशल मैच के साथ इस लीग की शुरुआत होगी, जिसमें भारत महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच मुकाबला होगा. इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली वर्ल्ड जायंट्स की ओर से सनथ जयसूर्या भी खेलते नजर आएंगेखेलते दिखेंगे. वहीं भारत महाराजा टीम की कप्तानी सौरव गांगुली करेंगे.
सनथ जयसूर्या हमेशा अपने देश के लोगों के साथ खड़े नजर आते हैं. पिछले महीने जब श्रीलंका में हालात काफी खराब हो गए थे तो सनथ जयासूर्या भी प्रदर्शन कर रहे लोगों के सपोर्ट में सड़क पर उतर आए थे. कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के पास जहां प्रदर्शनकारियों की भीड़ लगी हुई थी, वहां तक सनथ जयसूर्या भी पहुंच गए. जयसूर्या ने इसे लेकर कुछ फोटो भी शेयर किए थे.