बिजली कटौती का सीटू यूनियन ने किया विरोध

भोपाल

नगर प्रशासन विभाग द्वारा भेल टाउनशिप के पिपलानी व बरखेड़ा आवासों मे सुबह पानी की सप्लाई के समय विद्युत सप्लाई को काटने का आदेश जारी किया गया है। जिसका टाउनशिप रहवासियों ने कड़ा विरोध किया । कर्मचारियों का कहना है कि पानी कि सप्लाई के समय सुबह बिजली की काटौती किया जाना गलत है। सुबह के समय बच्चों को स्कूल व कर्मचारियों को भेल कारखाने मे जाना पड़ता है । ऐसे समय में सुबह 1 घंटे कि बिजली कटौती का आदेश कहीं से भी सही नहीं कहा जा सकता है।

About bheldn

Check Also

विधायक की चलेगी गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के चयन में, रायशुमारी पूरी, जल्द होगी घोषणा

भेल भोपाल। वर्ष—2019 के बाद गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में छह मंडल अध्यक्षों का चयन होना …