भोपाल
नगर प्रशासन विभाग द्वारा भेल टाउनशिप के पिपलानी व बरखेड़ा आवासों मे सुबह पानी की सप्लाई के समय विद्युत सप्लाई को काटने का आदेश जारी किया गया है। जिसका टाउनशिप रहवासियों ने कड़ा विरोध किया । कर्मचारियों का कहना है कि पानी कि सप्लाई के समय सुबह बिजली की काटौती किया जाना गलत है। सुबह के समय बच्चों को स्कूल व कर्मचारियों को भेल कारखाने मे जाना पड़ता है । ऐसे समय में सुबह 1 घंटे कि बिजली कटौती का आदेश कहीं से भी सही नहीं कहा जा सकता है।