पैगंबर विवाद में एंकर नविका को बड़ी राहत, 8 सप्ताह तक ऐक्शन पर लगी रोक

नई दिल्ली

टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी किए जाने के मामले में एंकर नविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने नविका कुमार के खिलाफ 8 सप्ताह तक किसी ऐक्शन पर रोक लगा दी है। इसके अलावा उनके खिलाफ देश के अलग-हिस्सों में दर्ज केसों को भी दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। अब नविका कुमार पर दर्ज सभी मामलों की जांच दिल्ली पुलिस ही करेगी।

इससे पहले बुधवार को हेट स्पीच मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने मीडिया को भी फटकार लगाई थी और कहा था कि ऐसी डिबेट्स नहीं होनी चाहिए। वहीं सरकार से भी हेट स्पीच पर रोक लगाने को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं, इस पर जवाब मांगा था।

 

About bheldn

Check Also

दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा अब भी गंभीर स्तर पर, NCW डेटा बता रहा कितनी खराब है स्थिति

नई दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग को 2024 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की 25,743 शिकायतें …