11.5 C
London
Wednesday, October 15, 2025
Homeखेल'भारत-PAK में फाइनल नहीं होने देंगे', अंग्रेज कप्तान का 'बवाली बयान'

‘भारत-PAK में फाइनल नहीं होने देंगे’, अंग्रेज कप्तान का ‘बवाली बयान’

Published on

एडिलेड,

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस समय सेमीफाइनल राउंड जारी है. इस बार टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में खेल जगत के दिग्गजों समेत फैन्स को यह उम्मीद जाग गई है कि शायद इस बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की जंग देखने को मिल सकती है.

मगर इन सबके बीच इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने कमेंट वॉर छेड़ दिया है. उन्होंने साफ कह दिया है कि हम बिल्कुल भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के खेलते नहीं देखना चाहते हैं. हम किसी भी कीमत पर यह मैच होने नहीं देना चाहेंगे.

इस तरह सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम
दरअसल, इस बार ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे. इसके बाद पाकिस्तान टीम अपने ग्रुप-2 से लगभग बाहर हो चुकी थी, लेकिन आखिर में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया और फिर पाकिस्तान के रास्ते खुल गए. तब मौके का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

जबकि टीम इंडिया भी इसी ग्रुप-2 में थी और उसने टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही हर किसी की जुबान पर यही था कि अब बस भारत और पाकिस्तान का मैच हो जाए. इसके लिए पाकिस्तान को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना होगा.

जोस बटलर नहीं चाहते भारत-पाकिस्तान मैच हो
जबकि दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से होनी है. यह मैच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. मगर इस मैच से पहले ही इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं देखना चाहते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि यह (भारत-पाकिस्तान मैच) ना हो.’

‘सूर्या को आउट करने के लिए एक बॉल चाहिए’
इसके अलावा जोस बटलर ने कहा, ‘हम ग्रेट इंडियन टीम के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं. दोनों डेविड मलान और मार्क वुड (चोटिल) को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. हम मैच वाले दिन ही दोनों को लेकर फैसला लेंगे. हमें अपनी मेडिकल टीम पर भरोसा है. हमें मैच में दोनों प्लेयर की जरूरत है. पाकिस्तान दौरे पर हमने कई युवाओं को आजमाया, जो शानदार रहा.’

उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन मैं उससे नहीं डरता हूं. भारतीय टीम शानदार है. उसमें कई बेहतरीन प्लेयर्स हैं. मुझे मेरी टीम पर भी पूरा भरोसा है. युजवेंद्र चहल शानदार बॉलकर है. वह एक विकेट टेकर गेंदबाज है. सूर्यकुमार यादव को खेलते देखना शानदार लगता है. वह ऐसा बल्लेबाज है, जिसके पास कई सारे शॉट हैं. मगर बल्लेबाज को आउट करने के लिए आपको एक बॉल चाहिए होती है. हम ऐसा करने के लिए बेताब हैं.’

Latest articles

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण बस हादसा: आग लगने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 झुलसे

जैसलमेर (राजस्थान)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर-जोधपुर...

More like this

IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ‘किंग’ कोहली? RCB से कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने की अफवाहों पर आकाश चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी!

IPL 2026: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट के...

IND vs WI: शुभमन गिल ने रचा इतिहास रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पछाड़कर बनाया खास रिकॉर्ड, बने सबसे तेज़ कप्तान

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन, भारतीय क्रिकेट...