इंटक ने प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई

भोपाल

शनिवार को पिपलानी स्थित इंटक कार्यालय के बुद्ध सभागार में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई। मध्य प्रदेश इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी ने स्व. इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित किये। उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी कुशल नेतृव की धनी थी। स्व. पं. नेहरू की देश के विकास की सोच को इंदिरा गांधी जी ने आगे बढ़ाया और देश के हित में कई ऐसे निर्णय लिए जो देश की उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित हुए।

श्रीमती इंदिरा गांधी जी शीघ्र एवं सटीक निर्णय लेने के लिए जानी जाती है। इंदिरा जी ने देश का इतिहास ही नहीं सिक्किम को देश में मर्ज कर भूगोल भी बदला है। बैंको का राष्ट्र्रीकरण कर इंदिरा जी ने देश को मुनीमो के चंगुल से छुड़वाया। प्रिवीपर्स बंद कर अरबों का राजस्व देश के लिए बचाया ऐसी महान नेत्री की जयंती पर सत्-सत् नमन ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …