नई दिल्ली,
अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर के एक नाइट क्लब में रविवार (भारतीय समयानुसार) को ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए. न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक कोलोराडो स्प्रिंग्स पुलिस विभाग के अधिकारी लेफ्टिनेंट पामेला कास्त्रो ने बताया कि एलजीबीटीक्यू नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को रात 11:57 बजे गोलीबारी के बारे में कॉल आई. जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम क्लब में पहुंची और एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया. इस गोलीबारी में संदिग्ध व्यक्ति भी घायल हो गया था और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.