4.3 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeUncategorized1985 का खाने का Bill वायरल, शाही पनीर, दाल मखनी... का रेट...

1985 का खाने का Bill वायरल, शाही पनीर, दाल मखनी… का रेट देख जनता बोली- वो भी क्या दिन थे!

Published on

आबू धाबी के एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने खाना खाया और 1.3 करोड़ रुपये का बिल बना, जिसकी तस्वीर रेस्टोरेंट के मालिक शेफ नुसरत गोकसे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिन्हें ‘साल्ट बे’ के नाम से भी पहचाना जाता है। इससे इतर एक और खाने का बिल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बोल रहे हैं- वो भी क्या दिन थे। दरअसल, साल 1985 का यह बिल एक रेस्टोरेंट ने फेसबुक पर शेयर किया, जिसके अनुसार, उस वक्त शाही पनीर, दाल मखनी, रोटी और रायता… जिस कीमत में मिल जाता था, आज तो उस कीमत में आधा लीटर दूध ही आता है।

26 रुपये में मिल जाता था भरपेट खाना!
खाने के बिल की यह तस्वीर फेसबुक पेज Lazeez Restaurant & Hotel से 12 अगस्त 2013 को शेयर की गई थी, जो एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था कि बिल की तारीख 20 दिसंबर 1985 है, जिसमें शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी का रेट लिखा है। उस समय शाही पनीर केवल 8 रुपये में, दाल मखनी और रायता 5 रुपये में मिल जाता था। जबकि एक रोटी की कीमत 70 पैसे थी। कुल मिलाकर ये पूरा बिल 26 रुपये 30 पैसे का है, जिसमें 2 रुपये सर्विस चार्ज भी जुड़ा है। ये एक अच्छे रेस्टोरेंट का बिल है।

लोग बोले- आज का पैकज भी देखें…
रेस्टोरेंट की इस फेसबुक पोस्ट को अबतक लगभग दो हजार लाइक्स, 540 शेयर और 287 प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। जी हां, कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे दिन अच्छे थे, तो कुछ ने इस बिल को फेक बताया! हालांकि, एक यूजर ने लिखा कि उस समय का होटेल का बिल मत देखो… उस वक्त की सैलरी और आज का पैकज भी देखो। खैर, इस पूरे मामले पर आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।

महंगे रेस्टोरेंट के बिल ने लोगों को चौंकाया
यह बिल 17 नवंबर 2022 का है, जिसकी तस्वीर ‘सॉल्ट बे’ 18 नवंबर कोइंस्टाग्राम पर साझा की। उनकी इस पोस्ट को अबतक 8 लाख 44 हजार से ज्यादा लाइक्स और 41 हजार कमेंट्स मिल चुके हैं। हालांकि, बिल किसका है रेस्टोरेंट की तरफ से इसकी पुष्टी नहीं की गई है। पर सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों की मानें तो ये हाईफाई बिल ‘फॉर्मुला 1’ के ड्राइवर्स की पार्टी का है, जिसमें दुनिया के जाने माने F1 ड्राइवर्स ने हिस्सा लिया था। इंस्टाग्राम पर बिल की तस्वीर साझा करते हुए ‘साल्ट बे’ ने लिखा – क्वालिटी कभी महंगी नहीं होती।’ बिल के मुताबिक, रेस्टोरेंट में कस्टमर्स ने लगभग 6,15,065 दिरहम (1.37 करोड़ रुपये) का खाना खाया है।

Latest articles

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी ली।

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय...

भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज...

कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली। देश आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ...

इंदौर कमिश्नर सहित 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस के लिए गर्व का क्षण है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश...

More like this

ब्रिज के नीचे कार में बैठकर बना रहे थे डकैती की योजना, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।कोहेफिजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना...

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत31 मार्च तक सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट

भोपाल।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...