11.7 C
London
Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorized1985 का खाने का Bill वायरल, शाही पनीर, दाल मखनी... का रेट...

1985 का खाने का Bill वायरल, शाही पनीर, दाल मखनी… का रेट देख जनता बोली- वो भी क्या दिन थे!

Published on

आबू धाबी के एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने खाना खाया और 1.3 करोड़ रुपये का बिल बना, जिसकी तस्वीर रेस्टोरेंट के मालिक शेफ नुसरत गोकसे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिन्हें ‘साल्ट बे’ के नाम से भी पहचाना जाता है। इससे इतर एक और खाने का बिल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बोल रहे हैं- वो भी क्या दिन थे। दरअसल, साल 1985 का यह बिल एक रेस्टोरेंट ने फेसबुक पर शेयर किया, जिसके अनुसार, उस वक्त शाही पनीर, दाल मखनी, रोटी और रायता… जिस कीमत में मिल जाता था, आज तो उस कीमत में आधा लीटर दूध ही आता है।

26 रुपये में मिल जाता था भरपेट खाना!
खाने के बिल की यह तस्वीर फेसबुक पेज Lazeez Restaurant & Hotel से 12 अगस्त 2013 को शेयर की गई थी, जो एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था कि बिल की तारीख 20 दिसंबर 1985 है, जिसमें शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी का रेट लिखा है। उस समय शाही पनीर केवल 8 रुपये में, दाल मखनी और रायता 5 रुपये में मिल जाता था। जबकि एक रोटी की कीमत 70 पैसे थी। कुल मिलाकर ये पूरा बिल 26 रुपये 30 पैसे का है, जिसमें 2 रुपये सर्विस चार्ज भी जुड़ा है। ये एक अच्छे रेस्टोरेंट का बिल है।

लोग बोले- आज का पैकज भी देखें…
रेस्टोरेंट की इस फेसबुक पोस्ट को अबतक लगभग दो हजार लाइक्स, 540 शेयर और 287 प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। जी हां, कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे दिन अच्छे थे, तो कुछ ने इस बिल को फेक बताया! हालांकि, एक यूजर ने लिखा कि उस समय का होटेल का बिल मत देखो… उस वक्त की सैलरी और आज का पैकज भी देखो। खैर, इस पूरे मामले पर आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।

महंगे रेस्टोरेंट के बिल ने लोगों को चौंकाया
यह बिल 17 नवंबर 2022 का है, जिसकी तस्वीर ‘सॉल्ट बे’ 18 नवंबर कोइंस्टाग्राम पर साझा की। उनकी इस पोस्ट को अबतक 8 लाख 44 हजार से ज्यादा लाइक्स और 41 हजार कमेंट्स मिल चुके हैं। हालांकि, बिल किसका है रेस्टोरेंट की तरफ से इसकी पुष्टी नहीं की गई है। पर सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों की मानें तो ये हाईफाई बिल ‘फॉर्मुला 1’ के ड्राइवर्स की पार्टी का है, जिसमें दुनिया के जाने माने F1 ड्राइवर्स ने हिस्सा लिया था। इंस्टाग्राम पर बिल की तस्वीर साझा करते हुए ‘साल्ट बे’ ने लिखा – क्वालिटी कभी महंगी नहीं होती।’ बिल के मुताबिक, रेस्टोरेंट में कस्टमर्स ने लगभग 6,15,065 दिरहम (1.37 करोड़ रुपये) का खाना खाया है।

Latest articles

राजधानी में आधा दर्जन किशोरियाँ और युवतियाँ लापता

भोपाल ।राजधानी में आधा दर्जन से अधिक किशोरियों और युवतियों के लापता होने के...

भेल के अयोध्या नगर में जुआ खेलते आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

भोपाल।राजधानी के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने नेरला शंकर इलाके में जुआ खेल रहे...

भोपाल में दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल।राजधानी में कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा...

भोपाल में कचरे को लेकर विवाद: नगर निगम कर्मियों ने की मारपीट

भोपाल।राजधानी के एमपी नगर जोन-1 में दीपावली की रात कचरे को लेकर हुए...

More like this

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...