सिर्फ 10 रुपये में खिलाता है खाना, आनंद महिंद्रा हुए कायल, कहा- पता दो करेंगे मदद

नई दिल्ली,

देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक इंदौर में महज 10 रुपये में खाना खिलाने वाले शख्स का वीडियो ट्वीट किया है.

क्या है इस Tweet में?
Anand Mahindra ने अपने ट्विटर अकाउंट से @thebetterindia के ट्विटर हैंडल से अपलोड 1 मिनट 46 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट किया है. ये क्लिप दरअसल, इंदौर में महज 10 रुपये में लोगों को खाना खिलाने वाले एक दुकानदार की है. हंगर-लंगर (Hunger Langar) नाम से दुकान खोलकर ये काम 26 वर्षीय शिवम सोनी कर रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी इस दुकान पर मसाला डोसा, इडली सांवर, मटर पुलाव, खमन ढोकला और उत्पम समेत कई तरह के फूड उपलब्ध हैं. खास बात ये है कि आप कुछ भी खाएं, सभी का दाम 10 रुपये ही है. आमतौर पर किसी रेस्तरां में इन डिशिज को खाने में 100 से 200 रुपये या इससे भी ज्यादा खर्च करने होते हैं.

कॉलेज ड्रॉपआउट हैं शिवम सोनी
‘Hunger Langar’ गरीबों का पेट भरकर एक मिसाल बन गया है. यहां बता दें कि इसे चलाने वाले शिवम सोनी (Shivam Soni) कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. वे अपने घर से भागकर आए थे और उन्होंने लंगर में खाना खाकर, रेलवे स्टेशनों पर सोकर समय गुजारा. इसके बाद उन्होंने सस्ते में गरीबों का पेट भरने की ठानी और हंगर-लंगर की शुरुआत की. उनके दूसरों की मदद करने के इस तरीके ने दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भी कायल बना दिया है.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर मांगा पता
महिंद्रा चेयरमैन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट  करने के साथ ही कैप्शन में शिवम सोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ‘क्या दमदार कहानी है…जीवन हमें सिखाता रहता है कि दूसरों की मदद करना खुद को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है. मुझे लगता है कि उन्होंने अपने लंगर के लिए बाहर से भी फंड जुटाया है. अगर मैं अपना सपोर्ट दे सकूं, तो मुझे बहुत खुशी होगी.’ उन्होंने ट्वीट में आगे लिखते हुए इस शख्स का कॉन्टैक्ट मांगा है.

Twitter यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं
Anand Mahindra के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस ट्वीट को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. गौरतलब है कि अजब-गजब तस्वीरों के अलावा महिंद्रा चेयरमैन मोटिवेशनल पोस्ट भी करते हैं, जिन्हें यूजर्स खूब पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की तादाद करीब 98 लाख से ज्यादा है.

About bheldn

Check Also

मुंबई में मैक्सिकन DJ के साथ अप्राकृतिक सेक्स और रेप, स्लिक एंटरटेनमेंट का मालिक गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई में एक मैक्सिकन महिला डीजे के साथ रेप और यौन उत्पीड़न किए जाने …