भोपाल
विधायक श्रीमती कृष्णा गौर एवं भाजपा भोपाल जिले के प्रभारी,बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र यादव बुधवार को विधायक कार्यालय पिपलानी से पैदल मार्च कर कार्यकर्ताओं के साथ स्व.बाबूलाल गौर महाविद्यालय भेल पहुंची । उन्होंने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में बारेलाल अहिरवार को पदभार ग्रहण करवाया । इस अवसर पर विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि कॉलेज परिसर में स्व. बाबू लाल गौर की मूर्ति की स्थापना , आडिटोरियम का निर्माण का निरंतर प्रयास किया जायेगा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज स्टाफ व छात्र-छात्रायें मौजूद थे ।