10.9 C
London
Wednesday, October 15, 2025
Homeखेलअंग्रेजों से करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप, इस स्टार...

अंग्रेजों से करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप, इस स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास

Published on

कराची,

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी है. साथ ही वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से भी बाहर हो गई है. इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से अजेय बढ़त बनाई है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार (17 दिसंबर) से कराची में खेला जाएगा.

टेस्ट सीरीज हारने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा हुआ है. कप्तान बाबर आजम और बाकी खिलाड़ियों के साथ सेलेक्टर्स और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भी जमकर आलोचना हो रही है. मगर इसी बीच एक स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

96 टेस्ट में 42.49 की औसत से 7097 रन बनाए
यह पाकिस्तानी खिलाड़ी 37 साल के अजहर अली है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा मैच अजहर के करियर का आखिरी टेस्ट होने वाला है. अजहर ने अब तक 96 टेस्ट में 42.49 की औसत से 7097 रन बनाए हैं. उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में नाबाद 302 रन था.

अजहर अली ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में आठ विकेट भी अपने नाम किए हैं. पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने अब तक 53 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1895 रन बनाए हैं. अजहर अली अब तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं कर सके. उन्होंने ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में 49 मैच खेले, जिसमें 985 रन बनाए हैं.

‘टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय’
अजहर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मानजनक रहा है. संन्यास का फैसला करना हमेशा ही कठिन होता है, लेकिन गहराई से विचार करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है.

अजहर ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी संभाली
अजहर अली ने बतौर कप्तान 9 टेस्ट मैचों और 31 वनडे मैचों में पाकिस्तान टीम की कमान संभाली है. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 519 और वनडे में 1153 रन बनाए. अजहर ने बतौर कप्तान टेस्ट में 2 और वनडे में तीन शतक भी जमाए. अजहर अली के बाद बाबर आजम ही पाकिस्तान टीम के कप्तान बने और अब तक उनका सफर जारी है.

Latest articles

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण बस हादसा: आग लगने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 झुलसे

जैसलमेर (राजस्थान)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर-जोधपुर...

More like this

IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ‘किंग’ कोहली? RCB से कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने की अफवाहों पर आकाश चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी!

IPL 2026: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट के...

IND vs WI: शुभमन गिल ने रचा इतिहास रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पछाड़कर बनाया खास रिकॉर्ड, बने सबसे तेज़ कप्तान

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन, भारतीय क्रिकेट...