भोपाल
न्यू विजडम स्कूल ए-सेक्टर राजीव नगर अयोध्या को मिला स्वच्छता में पुरूस्कार मिला है । डायरेक्टर अभिषेक रघुवंशी प्रिंस ने पुरूष्कार प्राप्त किया । मध्यप्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम जोन 15 द्वारा सोनागिरी स्थित लायब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्रीमती छाया ठाकुर,वार्ड 67 की पार्षद श्रीमती ममता मनोज विश्वकर्मा,पार्षद शिवशंकर मकोरिया,पार्षद श्री जीत राजपूत सहित नगर निगम स्टाफ ने वार्ड 67 राजीव नगर ए-सेक्टर स्थित न्यू विजडम हायर सेकेंडरी स्कूल (इंग्लिश मीडियम) को स्वच्छता के लिये सराहनीय पुरूष्कार डायरेक्टर इंजीनियर अभिषेक रघुवंशी प्रिंस को प्रदान किया ।