एचएमएस ने बांटा बुलेटिन

भोपाल

हैवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक टे्रड यूनियन (हेस्टू) एचएमएस भोपाल के महासचिव अमर सिंह राठौर ने नये साल की बधाई देते हुये प्रबंधन से मांग की है कि इस यूनिट के कर्मचारियों की लंबित मांगों को जल्द से जल्द निपटाया जाये । उन्होंने अपने अपने बलेटिन में कहा है कि तीसरी तिमाही पूरी करके कारखाने का लक्ष्य अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर चुका है । अनुमानित 31 दिसंबर 2022 तक 1800 करोड़ का उत्पादन हुआ है तथा कैश कलेक्शन 1900 करोड़ का किया है । फिलहाल हम लक्ष्य से 1000 करोड़ दूर हैं । इसके लिये कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ।

भेल टे्रड यूनियन संयुक्त मोर्चे (एचएमएस,ऐबू,सीटू) ने वर्ष 2023 के नव वर्ष उपहार के लिये कैश कार्ड एवं वर्ष 2022-2023 के लिये यूनिफार्म एक सेट (पेंट-शर्ट) तथा वर्ष 2023-24 के लिये एक से (पेंट-जैकिट) की सिफारिश की है। प्रतिनिधि यूनियन चुनाव के बाद सीटों की संख्या का प्रकरण रीजनल लेबर कमिश्नर सेंट्रल के पास लंबित होने के कारण मोर्चे ने प्लांट एंव शॉप कौंशिल को नाम नहीं दिये हैं । बाकी सभी कमटियों ने नाम प्रबंधन को दे दिये हैं । प्रबंधन ने अभी तक किसी भी कमेटी का गठन नहीं किया है। उन्होंन कमेटियों का जल्द गठन करने की मांग की है ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …