12.8 C
London
Friday, October 17, 2025
HomeभोपालMP: पन्ना टाइगर रिजर्व में करंट की चपेट में आया बाघ और...

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में करंट की चपेट में आया बाघ और लकड़बग्घा, मौत से बाद मचा हड़कंप

Published on

पन्ना,

पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ रेंज के कक्ष क्रमांक-521 में एक नर बाघ और एक लकड़बग्घा का शव मिला है. करंट लगने से उनकी मौत हुई है. बाघ की उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है. सूचना मिलते ही फील्ड डारेक्टर और वन्य जीव डॉक्टर मौके पर पहुंचे. बाघ के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, जंगल में शिकारियों ने सुअर या अन्य जानवरों को मारने के लिए करंट वाला तार बिछाया था. इसकी चपेट में बाघ और लकड़बग्घा आ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही फील्ड डारेक्टर बृजेंद्र झा और वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे.

मौके पर बुलाई डॉग स्क्वॉड की टीम 
फिलहाल, प्रबंधन करंट फैलाने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाकर जांच करवाई है. मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ब्रजेंद्र झा ने बताया, “बसुधा बीट के कक्ष क्रमांक-521 में एक नर बाघ और एक लकड़बग्घा की मौत हो गई है. बाघ की उम्र लगभग 2 वर्ष थी. फिलहाल, दोनों के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया है. करंट फैलाने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाई गई है.”

मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ  
अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ हैं. मगर, यहां कुछ समय से बाघों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, पन्ना और संजय दुबरी टाइगर रिजर्व सहित सहित कई बाघ अभयारण्य हैं.बता दें कि अप्रैल में बालाघाट जिले के लालबर्रा वन परिक्षेत्र में बाघ के शावक का शव मिला था. तब वन अधिकारियों ने कहा था कि शावक की मौत आपसी संघर्ष में हुई है क्योंकि उसके सभी अंग सुरक्षित मिले थे. मृत शावक की उम्र 18 महीने आंकी गई थी.

Latest articles

रानी कमलापति स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं ओ अपनाने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गौहर...

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल के ठेका श्रमिकों पर काली दिवाली के संकटश्रमिकों ने किया पिपलानी शास्त्री मार्केट में प्रदर्शनबोनस का भुगतान न होने से श्रमिकों में आक्रोश

भेल भोपाल ।भेल भोपाल वर्ड्स कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के पदाधिकारी ने शास्त्री मार्केट पिपलानी में...

More like this

रानी कमलापति स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं ओ अपनाने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गौहर...

आय से अधिक संपत्ति का मामला : आबकारी अधिकारी की 2 करोड़ आय पर 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति उजागर

भोपाल।लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी अधिकारी के आठ ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई...

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...