13.3 C
London
Thursday, November 13, 2025
HomeभोपालMP: पन्ना टाइगर रिजर्व में करंट की चपेट में आया बाघ और...

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में करंट की चपेट में आया बाघ और लकड़बग्घा, मौत से बाद मचा हड़कंप

Published on

पन्ना,

पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ रेंज के कक्ष क्रमांक-521 में एक नर बाघ और एक लकड़बग्घा का शव मिला है. करंट लगने से उनकी मौत हुई है. बाघ की उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है. सूचना मिलते ही फील्ड डारेक्टर और वन्य जीव डॉक्टर मौके पर पहुंचे. बाघ के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Trulli

जानकारी के मुताबिक, जंगल में शिकारियों ने सुअर या अन्य जानवरों को मारने के लिए करंट वाला तार बिछाया था. इसकी चपेट में बाघ और लकड़बग्घा आ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही फील्ड डारेक्टर बृजेंद्र झा और वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे.

मौके पर बुलाई डॉग स्क्वॉड की टीम 
फिलहाल, प्रबंधन करंट फैलाने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाकर जांच करवाई है. मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ब्रजेंद्र झा ने बताया, “बसुधा बीट के कक्ष क्रमांक-521 में एक नर बाघ और एक लकड़बग्घा की मौत हो गई है. बाघ की उम्र लगभग 2 वर्ष थी. फिलहाल, दोनों के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया है. करंट फैलाने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाई गई है.”

मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ  
अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ हैं. मगर, यहां कुछ समय से बाघों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, पन्ना और संजय दुबरी टाइगर रिजर्व सहित सहित कई बाघ अभयारण्य हैं.बता दें कि अप्रैल में बालाघाट जिले के लालबर्रा वन परिक्षेत्र में बाघ के शावक का शव मिला था. तब वन अधिकारियों ने कहा था कि शावक की मौत आपसी संघर्ष में हुई है क्योंकि उसके सभी अंग सुरक्षित मिले थे. मृत शावक की उम्र 18 महीने आंकी गई थी.

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...