11.9 C
London
Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedमुकेश अंबानी से मिले CM योगी, कहा- UP में निवेश कीजिए, सुरक्षा...

मुकेश अंबानी से मिले CM योगी, कहा- UP में निवेश कीजिए, सुरक्षा की गारंटी

Published on

नई दिल्ली,

उत्तर प्रदेश की सरकार अपने यहां उद्योग लाने के लिए जोर-शोर से जुटी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अर्थनगरी मुंबई पहुंचे हुए हैं. जहां वो लगातार उद्योग जगत के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी से मुलाकात की. दोनों के बीच ये मुलाकात ताज होटल में हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुकेश अंबानी को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण दिया. मुकेश अंबानी ने भी CM योगी को बुके देकर स्वागत किया.मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का कहना है कि उन्होंने फैसला किया सूबे में निवेश के लिए खुद जाकर लोगों से अपील करने की जरूरत है. इसलिए वो मुंबई पहुंचे हैं और इसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. निवेशकों से आश्नासन मिल रहा है.

यूपी में मानवीय हस्तक्षेप जीरो
इससे पहले एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेशक बेफिक्र होकर उद्योग लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में हमारे यहां मानवीय हस्तक्षेप जीरो है. कोई आपके कार्य को हस्तक्षेप नहीं करेगा. आप सबको आमंत्रित करते हैं, हमारे राज्य में आइए और निवेश कीजिए. सुरक्षा की पूरी गारंटी सरकार लेगी. आप जिस दिन MoU साइन करेंगे उसी दिन से मुख्यमंत्री कार्यालय आपके समझौते का मॉनिटरिंग करेगा. कोई तीसरा हस्तक्षेप नहीं कर पाएगा.

अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को निवेशक आउटरीच कार्यक्रम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं आपके निवेश की सुरक्षा की गारंटी देता हूं. सीएम ऑफिस आपके निवेश पर नजर रखेगा और इसमें किसी तरह का दखल नहीं होगा. हम मानव हस्तक्षेप को पूर्ण शून्य बनाने का इरादा रखते हैं. नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करना है और यूपी उस मोर्चे पर सब कुछ कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि 4 लाख करोड़ का निवेश राज्य में महामारी की चपेट में आने के बावजूद संभव हुआ है.

सीएम योगी ने कहा, ‘हमारे पास प्रचुर जल संसाधन हैं, दुनिया की सबसे अच्छी उर्वरा भूमि हमारे पास है. उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति पूरी निश्चिंतता के साथ निवेश कर सकता है. आपको और आपके निवेश को सुरक्षा की गारंटी उत्तर प्रदेश सरकार देगी.’

यूपी में आइए और निवेश कीजिए…
मुंबई पहुंचे योगी आदित्यनाथ लगातार कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, और उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की खूबियां भी गिना रहे हैं कि पिछले पांच वर्षों में किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य में बदलाव हुए हैं. साथ ही सीएम योगी का कहना है कि निवेश के लिए माहौल बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं.
यूपी में फिल्मसिटी को लेकर हुई बातचीत

अक्षय कुमार से भी हुई मुलाकात
दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान अक्षय कुमार ने सीएम योगी से कहा कि यूपी की फिल्म सिटी को लेकर भारतीय सिनेमा जगत में काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी परियोजना वैश्विक मानकों के अनुरूप होगी. राज्य में नई फिल्म नीति तैयार की जा रही है.

Latest articles

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण बस हादसा: आग लगने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 झुलसे

जैसलमेर (राजस्थान)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर-जोधपुर...

More like this

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में राजधानी भोपाल के कवि सुरेश सोनपुरे “अजनबी” सम्मानित

भेल भोपाल।भूटान की राजधानी थिम्फू में पोयट्री क्लब भूटान एवम् क्रांति धरा साहित्य अकादमी...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...