13.6 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeखेलभारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, अंग्रेजों को रौंद जीता पहला U19 T20...

भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, अंग्रेजों को रौंद जीता पहला U19 T20 वर्ल्ड कप खिताब

Published on

नई दिल्ली

भारतीय महिला टीम ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने धांसू प्रदर्शन करते हुए पहले इंग्लैंड को 68 रनों पर ऑलआउट किया और इसके बाद सिर्फ 3 विकेट गंवाकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था और इस तरह पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की तरह भारत ने आईसीसी अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 भी जीतते हुए इतिहास रचा।

शेफाली ने दी तूफानी शुरुआत, पहली गेंद पर जड़ा चौका
बेहद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान शेफाली वर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका उड़ाते हुए तूफानी अंदाज में शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद वह और उनकी पार्टनर श्वेता सहरावत 20 रनों के स्कोर पर आउट हो गईं। शेफाली ने 11 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ा तो श्वेता ने 6 गेंदों में एक चौका की मदद से 5 रन ठोके, लेकिन लक्ष्य छोटा होने की वजह से एक यह अच्छी शुरुआत हो गई।

तृषा और सौम्या तिवारी ने बना दिया चैंपियन
इसके बाद अपनी शानदार फील्डिंग से चौंकाने वाली सौम्या तिवारी और तृषा ने अपनी लाजवाब बैटिंग से इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए। तृषा ने 29 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन की पारी खेली, जबकि सौम्या 37 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इन दोनों ने इंग्लैंड को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इस तरह भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।

भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस अंग्रेज
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कप्तान शेफाली के फैसले को उनकी गेंदबाजों ने सही भी साबित किया। खासकर तितस साधू ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए। उन्होंने इंग्लिश टीम को पहला झटका देते हुए लिबर्टी हीप को खाता खोलने से पहले ही कॉट एंड बोल्ड किया, जबकि इसके बाद अर्चना देवी ने निआम हॉलैंड (10) को क्लीन बोल्ड और कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस (4) करते हुए स्कोर 15 रनों पर 3 विकेट कर दिया।

लगी विकेटों की झड़ी, तितस-अर्चना और पार्शवी का खौफ
इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। रियान मैकडॉनल्ड गे (19), एलेक्सा ग्रूव्स (11) और सोफिया स्मेल (11) रन नहीं बनातीं तो इंग्लैंड की हालत और भी खराब होती। भारतीय गेंदबाजों की खौफ का आलम यह था कि पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा, जबकि कुल 8 चौके ही लगे। भारत के लिए तितस साधू ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए तो अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 और पार्शवी चोपड़ा ने 4 आवेर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।

सौम्या तिवारी की गजब की फील्डिंग
इनके अलावा मन्नत कश्यप, शेफाली और सोनम यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इस तरह इंग्लैंड की पारी 17.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 68 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम की इस दौरान फील्डिंग जबरदस्त रही। सौम्या तिवारी ने जोसी ग्रूव्स को करिश्माई तरीके से रन आउट किया तो रिचा घोष ने सुपरमैन के अंदाज में हना बेकर को स्टंप आउट किया।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...

T20 Cricket Rule:T20 क्रिकेट में अब बदलेंगे पावरप्ले के नियम! ICC का बड़ा बदलाव जुलाई से लागू

T20 Cricket Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 क्रिकेट में पावरप्ले के नियमों...