13.6 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeभेल न्यूज़आवाज जिला समन्वयक शिवम तिवारी को मुख्यमंत्री ने दिया 'असली हीरो सम्मान

आवाज जिला समन्वयक शिवम तिवारी को मुख्यमंत्री ने दिया ‘असली हीरो सम्मान

Published on

-आवाज के निदेशक प्रशांत दुबे, सहित सहकर्मियों ने दी शुभकामनाएं

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मानव दुव्र्यापार पर काम करने वाली संस्था, आवाज के छतरपुर जिला समन्वयक शिवम तिवारी को गुरुवार को वल्लभ भवन, भोपाल में ‘असली हीरोÓ सम्मान से सम्मानित किया। बता दें कि तिवारी को यह सम्मान उनके द्वारा एक नाबालिग के मानव दुव्र्यापार के प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। तिवारी को मुख्यमंत्री चौहान ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से महिला सुरक्षा और अपराध की रोकथाम के लिए छतरपुर, मुरैना, दमोह, इंदौर और बड़वानी जिलों से कुल 10 साहसिक व्यक्तियों को इस सम्मान के लिए चुना गया। शिवम तिवारी ने जिस प्रकरण में साहसिक काम किया वह इस प्रकार है। 14 अप्रेल 2022 को ओडिसा के संबलपुर जिले की 14 वर्षीय बालिका को उसकी सगी मामी और उसकी सहेली ने मिलकर अच्छी शिक्षा और घरेलू काम दिलाने का वादा कर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जटाशंकर धाम के पास एक गांव में ले आए।

इसके बाद बिचौलियों की मदद से स्थानीय व्यक्ति को बाल विवाह के लिए 70 हजार रुपए में बेच दिया। यहां से बालिका किसी तरह भागकर छतरपुर पहुंची। तभी कुछ जागरूक लोगों ने शिवम तिवारी को फोन कर बच्ची के बारे में जानकारी दी। शिवम ने चाइल्ड लाइन को सूचना देकर बच्ची को बाल कल्याण समिति (बाकस) के पास पहुंचाया। चाइल्ड लाइन ने बाकस के माध्यम से बच्ची के पुनर्वास के प्रयास किए। इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

तिवारी ने इस प्रकरण में बालिका को दुभाषिया उपलब्ध कराया, उसके सकुशल घर पहुंचाने की व्यवस्था की और अभी भी बालिका के सम्पर्क में है और उसके पुनर्वास के लिए प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि आवाज जनकल्याण समिति (भोपाल) विगत एक दशक से बाल दुव्र्यापार, बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के साथ कौशल उन्नयन के लिए लगातार कार्य कर रही है।

संस्था द्वारा मध्यप्रदेश के 6 जिलों छतरपुर, सागर, बैतूल, कटनी, मंडला और बालाघाट जिले में बाल तस्करी की रोकथाम के लिए सघनता से कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा पुलिस विभाग, महिला और बाल विभाग व अन्य हितधारकों के प्रशिक्षण के अलावा जमीनी स्तर पर भी आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शिवम तिवारी की इस उपलब्धि पर आवाज के निदेशक प्रशांत दुबे, राज्य समन्वयक नितेश व्यास सहित अन्य सभी सहकर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

तो फ़िर कौन बनेगा भेल टाउनशिप का मुखिया

भेल भोपालतो फ़िर कौन बनेगा भेल टाउनशिप का मुखिया,भेल भोपाल यूनिट के अपर महाप्रबंधक...