भोपाल
श्रम संगठन को मजबूत एवं श्रम अधिकारों के लिए संसद में बात रखने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से भेल क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात कर सभी श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया। श्री सिंह ने सभी के साथ मिलकर लड़ाई लडऩे का भरोसा दिलाया और हर मोर्चे में साथ देने का वादा भी किया । इस मौके पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा,जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता,युवा नेता ब्रजेन्द पाटील,नरेश जादौन आदि मौजूद थे।