नोएडा,
निक्की मर्डर केस में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कई खुलासे किए हैं. क्राइम ब्रांच ने बताया था कि निक्की और साहिल ने साल 2020 में ही शादी कर ली थी. दोनों की शादी नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में हुई थी. अब निक्की और साहिल की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं.
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 में स्थित आर्य समाज मंदिर में साहिल और निक्की ने शादी की थी. उन दोनों ने अक्टूबर, 2020 में सात फेरे लिए थे. साहिल द्वारा पुलिस पूछताछ में शादी की बात कबूलने के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की थी.
दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने मंदिर के पुजारी से शादी के कागजात भी कब्जे में ले लिए थे. आजतक से बात करते हुए पुजारी ने बताया कि ये दोनों साल 2020 में आए थे, दोनों बहुत खुश थे, यकीन नहीं होता कि ऐसा हुआ. पुजारी ने कहा कि पुलिस ने हमारा बयान लिया और हमने टीम को शादी से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए.