भेल प्रगति दीर्घा का किया विजिट

भोपाल

प्रगति दीर्घा में डिप्लोमा, ग्रेजुएट व आईटीआई फिटर/मशीनिष्ट ट्रेड के 62 अप्रेंटिस प्रशिक्षणार्थियों ने विजिटि किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजीव सरना, अपर महाप्रबंधक (डब्ल्यूईएक्स एवं ओएमडी) ने भोपाल यूनिट के मुख्य उत्पादों की मशीनिंग प्रक्रिया के बारे में सभी को जानकारी दी । जल प्रदाय के अभियंता मनोज राय ने प्रशिणार्थियों को समय के सही सदुपयोग के विषय में अपने विचारों से अवगत कराया । पवन सूर्यवंशी व महेन्द्र कुमार यादव द्वारा सभी बच्चों का मार्गदर्शन प्रदान कर प्रगति दीर्घा में रखे मॉडलों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम का संचालन अरविन्द तिवारी व आभार केपी कोरी द्वारा किया गया ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …