ऐबु ने बीएचईएल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

भोपाल

ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल बीएचईएल प्रबंधन से मिला एवं रविवार कार्यदिवस के एवज में वैकल्पिक अवकाश देने के सम्बंध में चर्चा की । प्रतिनिधि मंडल में ईकाई महासचिव रामनारायण गिरी ,केंद्रीय अध्यक्ष अख्तर खान ,सावन पासी ,दिपक चौरसिया एवं विशाल वाणी शामिल थे। गौरतलब है कि अनुसार दिनांक 05, 19 और 26 मार्च 2023 रविवार के दिन कार्य दिवस रखा गया है जिसके एवज मे प्रतिकारात्मक अवकाश दिया जा रहा है । इसके पूर्व भी रविवार कार्य दिवस रखा गये हैं और यूनियन की सहमति से कार्यदिवस के एवज में 2 माह की अवधि में लिए जाने वाले वैकल्पिक अवकाश को दिया जा चुका है ।

रविवार कार्य दिवस के लिए आयोजित बैठक मे ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉईज यूनियन की और से वैकल्पिक अवकाश की मांग रखी गयी थी जिस पर प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उच्च प्रबंधन से चर्चा कर मांग पर विचार किया जाएगा । बीएचईएल भोपाल के समस्त कर्मचारी भी वैकल्पिक अवकाश के पक्ष में है । वैकल्पिक अवकाश कारखाने के हित में होता है । इसलिये 19 और 26 मार्च को रविवार कार्यदिवस के एवज मे 2 माह की समय सीमा में दिये जाने वाले वैकल्पिक अवकाश की व्यवस्था की जाये।

About bheldn

Check Also

केसरवानी वैश्य समाज ने महर्षि कश्यप मुनि जी का मनाया जन्मोत्सव

— समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप मुनि जी की आरती व पूजन किया भोपाल। …