शक्ति नगर के अतिक्रमण पर नगर प्रशासन की नजर

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल ) की करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण का मामला एक बार फिर गरमा गया है । इस जमीन पर भेल के ही नहीं बल्कि राज्य सरकार के कतिपय अधिकारी कब्जा जमाये हुये बैठे हुये हैं । नये मुखिया के आने के बाद प्रबंधन की नजर इस जमीन के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जल्द ही तेज होगी । फिलहाल अतिक्रमण हटे या न हटे लेकिन नगर प्रशासन विभाग ने शक्ति नगर क्षेत्र में बाउंड्रीवॉल बनाने के टेंडर भी जारी कर दिये हैं। साफ जाहिर है कि बाउंड्रीवॉल बनने के काम के बाद मामला जोरदार ढंग से गरमायेगा ।

दरअसल जिन अफसरों ने अतिक्रमण कर इस बेशकीमती जमीन पर खूबसूरत गार्डन बना रखे हैं वह बाउंड्रीवॉल बनने के समय खुद व खुद अतिक्रमण के दायरे में आ जायेंगे । नगर प्रशासन इस काम को बाखूबी कर पायेगा यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है । अब यह मामला कॉरपोरेट तक पहुंचेगा इसमें कोई संदेह नहीं है । विभाग को सब कुछ मालूम है । नगर प्रशासन विभाग के संपदा न्यायालय में इस मामले की फाइल धूल खा रही है यह बात सबको मालूम है लेकिन अचानक बाउंड्रीवॉल के टेंडर होने के बाद यह मामला काफी चर्चाओं में है ।

About bheldn

Check Also

बच गए भेल के एक एजीएम साहब

भोपाल भेल में भी अजीबो—गरीब बातें सुनने को मिलती हैं। ऐसी ही एक बात एक …