भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भेल के दो अफसरों को अगले माह त्रिची और झांसी यूनिट की कमान भेल दिल्ली कारपोरेट सौंप सकता है। सूत्रों की माने तो दोनों ही भेल भोपाल यूनिट काडर के अफसर हैं। अनुभवी होने के कारण इस यूनिट से एस रामनाथन को महाप्रबंधक आपरेशन बनाकर भेल की त्रिची यूनिट में भेजा गया। उन्हें तिरुमयम यूनिट का भी काम सौंपा गया है। हाल ही में उन्हें जीएमआई बनाया गया है। खासबात यह है कि सीनियर व अनुभवी होने के कारण उन्हें अगले माह इस यूनिट की कमान सौंपी जा सकती है। अगले माह इस यूनिट के ईडी एसवी श्रीनिवासन रिटायर होने वाले हैं। इसी तरह भेल की झांसी यूनिट का काम भोपाल यूनिट के कार्यपालक निदेशक विनय निगम संभाल रहे हैं। दो यूनिट का कार्यभार होने के कारण उन पर काम का बोझ ज्यादा है। उस पर वित्तीय वर्ष २०२३-२४ का टारगेट भोपाल यूनिट को पूरा करना है। सूत्रों की माने तो इसी के चलते दो माह पूर्व दिल्ली के महाप्रबंधक विपिन मिनोचा को भेल दिल्ली कारपोरेट ने महाप्रबंधक प्रमुख बनाकर झांसी यूनिट में भेजा है, उन्हें जल्द ही इस यूनिट का मुखिया बनाया जा सकता है।