आखिरी ओवर में इशांत ने पलटी बाजी, छोटे स्कोर में भी दिल्ली ने गुजरात को हराया

अहमदाबाद,

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 44वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रन से मात दी। 131 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की टीम आखिरी ओवर में 5 रन से दूर रह गई। इशांत शर्मा ने 20वें ओवर में राहुल तेवतिया का विकेट लिया और 12 रन डिफेंड भी किए। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले दिल्ली की ओर से अमन हकीम खान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने अपने आईपीएल करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर डालते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के 6 अंक हो गए हैं।

पहला विकेट: ऋद्धिमान साहा – 0(6) रन – (0/1, 0.6 ओवर)
दूसरा विकेट: शुभमन गिल – 6(7) रन – (18/2, 3.1 ओवर)
तीसरा विकेट: विजय शंकर – 6(9) रन – (26/3, 4.6 ओवर)
चौथा विकेट: डेविड मिलर – 0(3) रन – (32/4, 6.4 ओवर)
पांचवां विकेट: अभिनव मनोहर – 26(33) रन – (94/, 17.1 ओवर)

दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला
दिल्ली टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. उसने अब तक अपने 8 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है. यदि दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे अपने बाकी बचे सभी 6 मैच जीतने होंगे.

पहला विकेट: फिल सॉल्ट – 0(1) रन – (0/1, 0.1 ओवर)
दूसरा विकेट: डेविड वॉर्नर – 2(2) रन – (6/2, 1.1 ओवर)
तीसरा विकेट: रिली रोशौ – 8(6) रन – (16/3, 2.5 ओवर)
चौथा विकेट: मनीष पांडे – 1(4) रन – (22/4, 4.1 ओवर)
पांचवां विकेट: प्रियम गर्ग – 10(14) रन – (23/5, 4.6 ओवर)
छठा विकेट: अक्षर पटेल – 27(30) रन – (73/6, 13.6 ओवर)

 

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …