आखिरी ओवर में पलटा मैच, कोलकाता प्लेऑफ की रेस में बरकरार, हैदराबाद को हराया

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 10 में से अपना चौथा मुकाबला जीत लिया है. इसी के साथ उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार हैं. कोलकाता ने गुरुवार (4 मई) को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया है.यह मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर नतीजा निकला. इस जीत के लिए स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. तब वरुण ने पूरा मैच ही पलट दिया.

मुकाबले में हैदराबाद की टीम 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी, लेकिन 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. जबकि हेनरिक क्लासेन ने 36 रनों की पारी खेली. कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. हर्षित राणा, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.

हैदराबाद की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: मयंक अग्रवाल – 18(11) रन- (29/1, 2.5 ओवर)
दूसरा विकेट: अभिषेक शर्मा – 9(10) रन- (37/2, 3.5 ओवर)
तीसरा विकेट: राहुल त्रिपाठी – 20(9) रन- (53/3, 5.3 ओवर)
चौथा विकेट: हैरी ब्रूक – 0(4) रन- (54/4, 6.2 ओवर)
पांचवां विकेट: हेनरिक क्लासेन – 36(20) रन – (124/5, 14.1 ओवर)
छठा विकेट: एडेन मार्करम – 41(40) रन – (145/6, 16.5 ओवर)
सातवां विकेट: मार्को जानसेन – 1(4) रन – (152/7, 18.1 ओवर)
आठवां विकेट: अब्दुल समद – 21(18) रन – (165/8, 19.3 ओवर)

रिंकू सिंह और नीतीश के दम पर बना ये स्कोर
हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद टीम 9 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी. केकेआर टीम के लिए रिंकू सिंह ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान नीतीश राणा ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए. हैदराबाद टीम के लिए मार्को जानसेन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए.

इस सीजन में कोलकाता और हैदराबाद के बीच यह दूसरी टक्कर है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 14 अप्रैल को मैच खेला गया था, जिसमें हैदराबाद टीम ने 23 रनों से बाजी मारी थी. ऐसे में कोलकाता टीम यह मैच जीतकर हिसाब बराबर करने उतरी है. इस मैच में जीत के साथ अब केकेआर के 10 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और ये टीम आठवें नंबर पर है जबकि हैदराबाद की टीम 6 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।

कोलकाता की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: रहमानुल्लाह गुरबाज – 0(1) रन – (8/1, 1.1 ओवर)
दूसरा विकेट: वेंकटेश अय्यर – 7(4) रन – (16/2, 1.6 ओवर)
तीसरा विकेट: जेसन रॉय – 20(19) रन – (35/3, 4.4 ओवर)
चौथा विकेट: नीतीश राणा – 42(31) रन – (96/4, 11.2 ओवर)
पांचवां विकेट: आंद्रे रसेल – 24(15) रन – (127/5, 14.2 ओवर)
छठा विकेट: सुनील नरेन – 1(2) रन – (130/6, 15.3 ओवर)
सातवां विकेट: शार्दुल ठाकुर – 8(6) रन – (151/7, 17.3 ओवर)
आठवां विकेट: रिंकू सिंह – 46(35) रन – (168/8, 19.2 ओवर)
नौवां विकेट: हर्षित राणा – 0(1) रन – (168/9, 19.3 ओवर)

 

 

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …