अहमदाबाद में घनघोर बारिश, चेन्नई VS गुजरात, IPL फाइनल में अबतक नहीं हो पाया टॉस

अहमदाबाद

इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से ठीक एक घंटे पहले अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है। इसके चलते टॉस डिले कर दिया गया है।

बारिश शुरू होने से पहले भास्कर ने IPL चेयरमैन अरुण धूमल से बात की, तो उन्होंने बताया था कि हम बारिश होने की स्थिति में भी आखिर तक मैच शुरू होने का इंतजार करेंगे। जरूरत पड़ी, तो सुपर ओवर में भी रिजल्ट निकाला जाएगा। IPL के फाइनल मुकाबले पर संकट के बादल, फिलहाल, बारिश जारी, मैच नहीं हो सका तो गुजरात चैंपियन. यदि बारिश के कारण फाइनल मुकाबला नहीं हो सकता, तो विजेता का फैसला सुपरओवर के जरिए किया गया। रात 12:26 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया जाएगा।

 

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …