डीजीएम का तबादला फिर भी डटे है आफिस में

भोपाल

भोपाल नगर प्रशासन विभाग में एक उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी का विभाग मोह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भले ही वह भेल टाउनशिप का अतिक्रमण नहीं हटा पाए हो और उनके रहते भेल के आवासों में असामाजिक तत्वों ने कब्जा करने के साथ नई नई झुग्गियां बना ली हो फिर भी साहब इस विभाग से जाने को तैयार नहीं है। चर्चा है कि करीब एक माह पहले टाउनशिप की हालत खराब होने कारण उन्हें कारखाने में भेज दिया था। वह यहां से रिलीव तो नहंी हो पाए बल्कि लाखों वेतन पा रहे हैं अतिक्रमण अमले को आराम पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे है। रही बात इस अमले ने ठेका मजदूरों की तो वह पूरे समय ड्यूटी करने के बाद आज भी परेशान है।

About bheldn

Check Also

जीएम के कमरे में भेल कारखाने के ट्रैक्शन मोटर विभाग में दो अफसरों के बीच झगड़ा

भोपाल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) कारखाने में अजीबोगरीब घटना सामने आई। एक और तो …