12.8 C
London
Thursday, October 16, 2025
Homeखेल'वह टीम में रहने लायक...', चहल को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान

‘वह टीम में रहने लायक…’, चहल को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान

Published on

नई दिल्ली,

एशिया कप 2023 के लिए कुछ दिन पहले भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया था. 17 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा की सरप्राइज एंट्री हुई थी. वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और बाएं हाथ के ऑलराउर अक्षर पटेल को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया था.

अजीत अगरकर की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने सबसे चौंकाने वाला फैसला युजवेंद्र चहल को लेकर किया था. इस लेग-स्पिनर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई थी. चहल के तो टीम में ना होने पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी अपनी राय रखी है. कनेरिया ने कहा कि चहल ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, ताकि स्क्वॉड में जगह मिल सके.

चहल के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव: कनेरिया
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया में रहने के लायक नहीं हैं. उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है. दूसरी ओर, कुलदीप यादव ने नियमित रूप से विकेट लिए हैं और वह बीच के ओवरों में प्रभावी हो सकते हैं. कुलदीप में काफी आत्मविश्वास आ चुका है. चयनकर्ताओं ने चहल के बजाय कुलदीप को चुनकर सही कदम उठाया है.’

चहल को लेकर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अगरकर ने कहा था, ‘चहल ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हमें कभी-कभी टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर फैसला लेना पड़ता है. अक्षर पटेल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और कुलदीप यादव ने जाहिर तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है. दो कलाई के स्पिनरों को फिट करना वास्तव में मुश्किल था, यही कारण है कि हम कुलदीप के साथ गए हैं.’

चहल ने आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 20.57 की औसत और 8.17 की इकोनॉमी रेट से 21 विकेट लिए थे. देखा जाए तो चहल ने 2021 से लेकर अबतक 18 वनडे इंटरनेशनल में 26.62 की औसत से 29 विकेट लिए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप टीम के लिए चहल की जगह कुलदीप यादव को चुना गया. वैसे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर यादव भी शानदार फॉर्म में हैं. कुलदीप ने 2022 से लेकर अबतक वनडे इंटरनेशनल में 34 विकेट चटकाए हैं.

Latest articles

आय से अधिक संपत्ति का मामला : आबकारी अधिकारी की 2 करोड़ आय पर 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति उजागर

भोपाल।लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी अधिकारी के आठ ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई...

आधारशिला सांई बाबा मंदिर में स्थापना दिवस मनाया -12500 हजार लीटर की हांडी मैं 3500 किलो खिचड़ी बनाकर किया भोग वितरण

भेल भोपाल lबुधवार को आधारशिला सांई मंदिर के संस्थापक आरके महाजन के द्वारा 5000...

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

भोपाल ।शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में जिसमें जिले के आई.इ.एच.इ. भोपाल,...

More like this

IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ‘किंग’ कोहली? RCB से कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने की अफवाहों पर आकाश चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी!

IPL 2026: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट के...

IND vs WI: शुभमन गिल ने रचा इतिहास रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पछाड़कर बनाया खास रिकॉर्ड, बने सबसे तेज़ कप्तान

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन, भारतीय क्रिकेट...