नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपनी तूफानी बैटिंग से सनसनी मचाने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड दौरे से भारत लौट आए हैं। आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। हालांकि उन्हें सिर्फ एक ही मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। सीरीज के दो मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा था।
आयरलैंड दौरे से लौटते ही रिंकू सिंह ने अपने पिता और मां को एक ऐसा तोहफा दिया जिसके देखकर सबका मन गदगद हो जाएगा। दरअसल रिंकू ने अपने माता-पिता के साथ ट्विटप पर एक तस्वीर शेयर की है। रिंकू के इस तस्वीर में उनके पिता और मां ने टीम इंडिया की जर्सी हुई पहनी हुई हैं।