सीएमडी के नाम सौंपा ज्ञापन

भोपाल

जूनियर एक्जीक्यूटिव एशोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा भेल के सीएमडी के नाम ज्ञापन अविनाश चंद्रा जीएमएचआर एवं आरिफ सिद्दीकी एजीएमएचआर को सौंप कर अधिकारियों/ सुपरवाइजर्स के पर्क/ मे 15.5 प्रतिशत की कटौती को अविलम्ब वापस लेने की मांग की जूनियर एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने की। एसोसिएशन के चेयरमैन केपी द्विवेदी ने कहा कि भेल का बोर्ड आफ डायरेक्टर ने 424 वीं बैठक में सुपरवाइजर केडर के एस-1 से एस-3 तक ए-7 से ए-9 के समकक्ष मानते हुए एस-1 से एस-3 तक यूनियाइज माना जिसको डीपीई एवं हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय ने कार्पोरेट के एमेन्मेट को 01 जून 2010 को स्वीकृति दी तभी से एस-1 से एस-3 तक यूनियाइज केडर में आ गया उक्त केडर का पर्क काटना निंदनीय है। क्योंकि समतुल्य केडर ए-7 से ए-9 का पर्क नहीं काटा जा रहा है इसलिए यूनियाइज केडर का भी पर्क न काटा जाय एस-4 से ऊपर सुपरवाइजर केडर कटौती के दायरे मे हो सकते है कटौती पूर्णत: अनैतिक हैं जिसे तत्काल प्रभाव से वापस लेना होगा। अभी वंदेभारत, 6एफआरए का आर्डर मिला है ऐसे कटौतियों से अधिकारियो एवं सुपरवाइजर्स का मनोबल टूटेगा। जीएमएचआर ने एसोसिशन के उचित विचारों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा भेल के बोर्ड आफ डायरेक्टर तथा भारी उद्योग मंत्रालय का स्वीकृत पत्र का अवलोकन कर विश्वास दिलाया कि आपके मांग पत्र को सार्थक अनुशंसा के साथ सीमएडी को भेजा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में आरएस सिसोदिया, प्रवीन व्यास आदि मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …