4.3 C
London
Monday, January 26, 2026
Homeराज्यछत्तीसगढ़: 24 घंटे में दो कांग्रेस विधायकों के विवादित वीडियो वायरल, MLA...

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में दो कांग्रेस विधायकों के विवादित वीडियो वायरल, MLA रामकुमार यादव बोले- 5 साल पुराना है

Published on

रायपुर ,

चुनावी मौसम में पैसों की बौछार के साथ अक्सर विधायक या राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के वीडियो वायरल होना एक आम बात हो गई है. किसी की छवि को धूमिल करने के लिए भी यह वक्त बड़ा संवेदनशील और प्रभावशाली माना जाता है. किसी की छवि बनती है तो किसी की ऐसी बिगड़ती है कि वह सत्ता से हमेशा हमेशा के लिए एग्जिट हो जाते हैं. और ये वीडियोज कोई और नहीं, बल्कि अक्सर बेहद करीबी लोग ही बनाकर अपना हिडन एजेंडा पूरा कर लेते हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में दो विधायकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव का है जिसमें वह अच्छे खासे पैसे के ढेर के पास बैठे दिखे. उनके पास 500 और ₹200 के बहुत सारे नोटों की गड्डियां पड़ी हैं और चार लोगों की मौजुदगी में कुछ बातें चल रही हैं जो इतनी क्लियर नहीं है. यह वीडियो जब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ट्वीट किया गया तब राजनीतिक गलियारों में तहलका मच गया.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर से जब aajtak ने बात की. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब पूरी गंगा ही पवित्र है तो उसकी सहायक नदियां पवित्र होंगी हीं. वे ये भी कह गए आने वाले दिनों में और भी धमाकेदार वीडियो बाहर आएंगे.

हमने रामकुमार यादव से भी उनका स्पष्टीकरण मांगा था तब उनका यह कहना था कि वीडियो में वह किसी लेन-देन की बात करते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं और यह वीडियो 4-5 साल पुराना है. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रहे पैसे उनके नहीं थे और न ही वे वीडियो में पैसों की तरफ देखते हुए नजर आ रहे. यह वीडियो उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उनके विरोधियों ने मौका देख वायरल किया है. उनकी छवि बेहद साफ है और इसीलिए विरोधियों को ऐसी गंदी राजनीति करने की जरूरत पड़ रही है.

वहीं, पाली तानाखार विधानसभा सीट के विधायक मोहित राम केरकेट्टा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सफेद रंग की क्रिस्टल गाड़ी के अंदर बैठे किसी से पैसे की लेन-देन के बारे में बात कर रहे हैं. वीडियो में विशेष रूप से दिखाया जाता है कि किस तरह से वे कह रहे हैं- “काम पूरा नहीं हुआ, क्योंकि पैसे मेरे पास नहीं पहुंचे. हेलीकॉप्टर के सामने बैठे मिलूं तो हेलीकॉप्टर तो मेरा नहीं हो जाएगा न.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रामकुमार यादव के समर्थन में उतरते नजर आए. CM ने कहा कि जब किसी ने आरोप नहीं लगाया है तो विवाद नहीं होना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के ओपी चौधरी फ्रस्ट्रेशन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उनको आरोप पत्र के लॉन्च और अमित शाह के प्रवास के दौरान साइंस कॉलेज का ऑडिटोरियम भरने की जिम्मेदारी दी गई थी जो वह कर नहीं पाए. बस अब उस्की भरपाई करने की कोशिश की जा रही है.आंतरिक स्रोतों के बारे में ये जानकारी मिल रही है कि चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव का वीडियो उनके साथ ही रहने वाले किसी करीब ने बनाया है. वह करीबी खुद इस बार चंद्रपुर से टिकट की अपेक्षा कर रहे हैं.

 

Latest articles

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी ली।

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय...

भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज...

कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली। देश आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ...

इंदौर कमिश्नर सहित 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस के लिए गर्व का क्षण है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...