भोपाल
भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित विज्ञान मेले में कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट के सिविल ब्रांच के छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। विज्ञान मेले में मध्य प्रदेश के 50 प्रतिष्ठित कॉलेजों ने भाग लिया था । यह उल्लेखनीय उपलब्धि संस्था के छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण, असाधारण प्रतिभा और सही मार्गदर्शन संभव हो सका। यह मेला एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मंच है, और इस मंच में छात्रों ने शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि के लिया संस्था प्रमुख डॉ भरत किशोर गुप्ता ने छात्रों और संबंधित विभाग को बधाईयाँ दी और भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करने क लिए प्रेरित किया ।