9.1 C
London
Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedइजरायल-हमास की जंग का सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा असर, औंधे मुंह...

इजरायल-हमास की जंग का सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा असर, औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

Published on

नई दिल्ली

इजरायल-हमास के बीच शुरू हुई जंग का असर अब दिखने लगा है। इस युद्ध का असर सोने और चांदी की कीमतों के साथ शेयर बाजार पर भी पड़ा है। सोने-चांदी की कीमतों में जहां उछाल आया है। वहीं शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। शेयर बाजार आज लुढ़कर बंद हुआ है। ग्लोबलाइजेशन के दौर में किसी भी देश में होने वाली सकारात्मक व नकारात्मक चीजों का असर अन्य देशों पर पड़ता है। अभी रूस में चल रहे युद्ध से होने वाले नुकसान से देश उबर भी नहीं पाया था कि अब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया है। उद्योग जगत के जानकारों का मानना है कि इसका असर इतना जल्दी तो नहीं दिखने वाला है लेकिन लांग टर्म में इसके काफी नकारात्मक असर देखने को मिलेंगे।

सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ गई है। सोने के भाव जो अभी तक लगातार गिर रहे थे, अब फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। ऐसे अभी पितृपक्ष चल रहा है। इस दिनों सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जाती है। लेकिन अब सोने से रफ्तार पकड़ ली है। आज यानी 9 अक्टूबर को सुबह सोने के भाव 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गए। वहीं चांदी की कीमत भी 68 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो गई है। सोने का प्रीमियम 700 रुपये बढ़कर 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है। पहले यह 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी में प्रीमियम 1000 रुपये प्रति 1 किलो बढ़कर 3500 रुपये प्रति 1 किलो हो गया है। पहले यह 2500 रुपये प्रति 1 किलो था।

शेयर बाजार में गिरावट
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच निवेशकों ने सोमवार को वित्तीय एवं ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में खासी बिकवाली की। इसके चलते घरेलू मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी लगभग एक प्रतिशत तक गिर गए। विश्लेषकों के मुताबिक, इजराइल और हमास के बीच छिड़े संघर्ष से अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है जिससे निवेशक बड़ा जोखिम लेने से बच रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 483.24 अंक यानी 0.73 प्रतिशत गिरकर 65,512.39 अंक पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 141.15 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,512.35 अंक पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की कंपनियों में से सिर्फ तीन के शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

Latest articles

भेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन

भेल भोपाल।भेल संघर्षशील संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के तत्वावधान में भेल के गेट नं....

हाउसिंग बोर्ड लाएगा 9 नई आवासीय योजनाएं

भोपाल।राजधानी में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबर है। मध्यप्रदेश...

ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की टक्कर में 5 की मौत

भोपाल।भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके...

भोपाल का स्कूल संचालक ड्रग तस्करी में गिरफ्तार

भोपाल।भोपाल में सेंट माइकल स्कूल और सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी का संचालक अबान शकील...

More like this

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत31 मार्च तक सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट

भोपाल।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...