भोपाल
भेल ठेका मजदूर संघ द्वारा मजदूरों की मांगों को लेकर मंगलवार को गेट मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें मुख्य मुद्दा भेल प्रबंधन द्वारा फरवरी 2021 से कोरोना का बहाना बनाकर 1600 सौ रुपये की कटौती का था। इन मांगों को लेकर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती को ज्ञापन भी सौपा था । सुश्री उमा भारती ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री को फोन पर बात करके एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचाया था। मीटिंग में ठेका श्रमिक को इस संबंध में अवगत कराया गया ।