भोपाल
बीएचईएल के पात्र पुरूष कर्मचारियों को एक शर्ट एवं दो पैंट के कपड़े का वितरण किया जाएगा साथ ही पात्र महिला कर्मचारियों को दो जोड़ी सलवार कुर्ते का कपड़ा दिया जाएगा।मैरून पगड़ी के पात्र सभी पुरूष सिख कर्मचारियों को पगड़ी के कपड़े के व्यय की प्रतिपूर्ति की जाएगी। यूनिफार्म कपड़े का वितरण कारखाना मुख्य भंडार से किया जाएगा।
ईडी से मिला वेलफेयर एसोसिऐशन
भेल के कार्यपालक निर्देशक एसएम रामनाथन ने एससी,एसटी,ओबीसी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी से मुलाकात की । उन्होंने सभी संगठन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। पिछड़ा वर्ग एंप्लाईज वेलफेयर एसोसिऐशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार काछी ने बताया कि यह पहला मौका है कि कार्यपालक निर्देशक ने सभी वेलफेयर एसोसिऐशनों को इस तरह बुलाकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली है। इस मौके पर महाप्रबंधक एचआर बीके सिंह एवं अपर महाप्रबंधक एचआर आरिफ सिद्दीकी भी मौजूद थे।