भेल भोपाल
अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बायपास में श्री सीताराम पाठक जी के सानिध्य में चल रही श्री शिवपुराण कथा में भक्तों की भीड उमड रही है। कथा के वक्ता श्री अमित तिवारी ओरछा धाम हैं।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर
इस अवसर पर पंडित अशोक महाराज जी, श्री दुबे जी महाराज एवं श्याम पाठक जी, अजय तिवारी जी, राजकुमार दानेश्वरी बाजपेई, विनीत कौशिक, अपूर्वा कौशिक, दीपक कुशवाह, आरती मणीकात असाटी यशोदा धर्मेंद्र पाराशर श्री मती सुशीला पाठक जी गोकुल कुशवाह मौजूद रहे।
