बीजेपी के साथ फिर आएगी TDP? चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में शाह-नड्डा से करेंगे मुलाकात

दिल्ली

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी तेज होती जा रही हैं। खबर है कि तेलुगु देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू बुधवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम फिर से एनडीए में जा सकते हैं और गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत कर सकते हैं।

तेलगु देशम पार्टी के बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में फिर से शामिल होने की संभावनाएं पिछली बार जून के महीने में शुरू हो गई थीं। उस समय भी नायडू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक मीटिंग की थी। आपको बता दें है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बीजेपी ने वहां जद (एस) से गठबंधन किया है। अब चर्चाएं है कि पार्टी पूर्व में अपने सहयोगी रहे टीडीपी और अकाली दल के साथ बातचीत कर सकती है।

पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल (सेक्युलर) केरल और कर्नाटक की एक महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी है। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से सीटों पर बातचीत बनने के बाद उनका हाथ थाम लिया था। वहीं, अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को अलग कर देगी या उन्हें भी साथ ही लेकर चलेगी। अगस्त के महीने में बीजेपी ने पहले भी कई विकल्पों की बात की थी।

पहले भी हुई बातचीत
कुछ महीनों के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके जेल जाने के कुछ समय बाद ही टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम के बेटे नारा लोकेश ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी। उस समय भी, पार्टी के सूत्रों की तरफ से कहा गया था कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने अपने पास सभी पत्ते संभाल कर रखे हुए हैं। वह जल्द ही इनकों खोलेंगे। हालांकि, चंद्रबाबू नायडू कोर्ट से राहत मिलने के बाद जमानत पर बाहर हैं।

About bheldn

Check Also

मैं व्यवसाय विरोधी नहीं, एकाधिकार के खिलाफ हूं… राहुल गांधी को क्यों देनी पड़ रही है सफाई?

नई दिल्ली लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह व्यवसायों …