दौसा/जयपुर
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर महिला मित्रों को घसीटकर ले जाने के मामले में जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा धरने के मास्टर थे। धरना देते देते उनकी जिंदगी बीत गई।ऐसे में कम से कम किरोड़ी लाल मीणा को युवा मित्रों का स्वागत कर उनकी समस्या सुननी चाहिए थी। गहलोत राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसें। गहलोत गुरूवार को दौसा जिले के लालसोट के झांपदा गांव में राजीव गांधी युवा मित्र राजकुमार गुप्ता की मौत पर संवेदना व्यक्त करने आए थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
धरने के मास्टर को युवा मित्रों की समस्या सुननी चाहिए
बीते दिनों कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर महिला मित्रों को जबरन पुलिस के उठा कर ले जाने के मामले में गहलोत बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तो धरना देते देते ही जिंदगी बीत गई। वह तो धरने के मास्टर थे। ऐसे में उन्हें युवा मित्रों की समस्या सुननी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री के बाहर महिला युवा मित्रों को पुरुष पुलिस कर्मियों ने घसीटकर हटाया गया। इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता।
विद्यार्थी मित्रों को क्यों हटाया, चाहे योजना का नाम बदल देते
गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगार करने का कोई तुक नहीं हैं। विद्यार्थी युवा मित्र एक महीने से जयपुर में धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने करीब 5000 युवाओं को राजीव गांधी युवा मित्र योजना में रोजगार दिया था। लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्हें हटा दिया। जबकि वे सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे थे। यदि राजीव गांधी के नाम से बीजेपी को दिक्कत थी तो, उसका नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम से रख लेते। लेकिन युवाओं का रोजगार तो नहीं हटाया जाना चाहिए।
विद्यार्थी मित्र के निधन पर संवेदना व्यक्त की
गहलोत ने कहा कि विद्यार्थी युवा मित्र एक महीने से जयपुर में धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकार को उनकी कोई परवाह नहीं है। लालसोट के युवा मित्र राजकुमार गुप्ता अवसाद में आ गया। इसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ कर मौत हो गई। लेकिन सरकार को उसके प्रति कोई संवेदना नहीं है। इस दौरान गहलोत और टीकाराम झूली ने राजकुमार गुप्ता के आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा, बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा, पूर्व मंत्री प्रसादी लाल मीणा, ममता भूपेश, जी आर खटाणा समेत गए कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।