19.3 C
London
Monday, August 11, 2025
Homeराज्ययोजना का नाम बदल देते युवा मित्रों को क्यों हटाया ? जानिए...

योजना का नाम बदल देते युवा मित्रों को क्यों हटाया ? जानिए मंत्री किरोड़ी मीणा पर क्यों बरसे अशोक गहलोत

Published on

दौसा/जयपुर

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर महिला मित्रों को घसीटकर ले जाने के मामले में जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा धरने के मास्टर थे। धरना देते देते उनकी जिंदगी बीत गई।ऐसे में कम से कम किरोड़ी लाल मीणा को युवा मित्रों का स्वागत कर उनकी समस्या सुननी चाहिए थी। गहलोत राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसें। गहलोत गुरूवार को दौसा जिले के लालसोट के झांपदा गांव में राजीव गांधी युवा मित्र राजकुमार गुप्ता की मौत पर संवेदना व्यक्त करने आए थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

धरने के मास्टर को युवा मित्रों की समस्या सुननी चाहिए
बीते दिनों कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर महिला मित्रों को जबरन पुलिस के उठा कर ले जाने के मामले में गहलोत बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तो धरना देते देते ही जिंदगी बीत गई। वह तो धरने के मास्टर थे। ऐसे में उन्हें युवा मित्रों की समस्या सुननी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री के बाहर महिला युवा मित्रों को पुरुष पुलिस कर्मियों ने घसीटकर हटाया गया। इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता।

विद्यार्थी मित्रों को क्यों हटाया, चाहे योजना का नाम बदल देते
गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगार करने का कोई तुक नहीं हैं। विद्यार्थी युवा मित्र एक महीने से जयपुर में धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने करीब 5000 युवाओं को राजीव गांधी युवा मित्र योजना में रोजगार दिया था। लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्हें हटा दिया। जबकि वे सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे थे। यदि राजीव गांधी के नाम से बीजेपी को दिक्कत थी तो, उसका नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम से रख लेते। लेकिन युवाओं का रोजगार तो नहीं हटाया जाना चाहिए।

विद्यार्थी मित्र के निधन पर संवेदना व्यक्त की
गहलोत ने कहा कि विद्यार्थी युवा मित्र एक महीने से जयपुर में धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकार को उनकी कोई परवाह नहीं है। लालसोट के युवा मित्र राजकुमार गुप्ता अवसाद में आ गया। इसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ कर मौत हो गई। लेकिन सरकार को उसके प्रति कोई संवेदना नहीं है। इस दौरान गहलोत और टीकाराम झूली ने राजकुमार गुप्ता के आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा, बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा, पूर्व मंत्री प्रसादी लाल मीणा, ममता भूपेश, जी आर खटाणा समेत गए कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

Latest articles

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लापता हुई युवती

भाई की ढूंढ–ढूंढ कर हालात हुई खराबसिविल जज की तैयारी कर रही थी lरानी...

रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद

भोपाल।रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद,यात्रियों को रेल यात्रा...

भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी

भोपाल।भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों...

More like this

बीएचईएल ने यूनिट प्रमुखों की रिपोर्टिंग में किया बड़ा बदलाव, अब डायरेक्टर (अनुसंधान एवं विकास) को करेंगे रिपोर्ट

नई दिल्ली।बीएचईएल ने यूनिट प्रमुखों की रिपोर्टिंग में किया बड़ा बदलाव, अब डायरेक्टर (अनुसंधान...

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर संवरेगा गया का विष्णुपद मंदिर, 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे आधारशिला

पटना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी आ रहे हैं। वे गयाजी और बोधगया...

बडवाह ब्लाक में भी हो सकती है राजस्थान जैसी घटना,जर्जर भवनों एवं टपकते पानी के बीच पढ़ रहे विद्यार्थी— स्कूलों की छत से टपक...

बड़वाह से सचिन शर्मा की रिपोर्टशिक्षा के मंदिरों में भी मासूमों का जीवन सुरक्षित...