नई दिल्ली।
बीएचईएल ने यूनिट प्रमुखों की रिपोर्टिंग में किया बड़ा बदलाव, अब डायरेक्टर (अनुसंधान एवं विकास) को करेंगे रिपोर्ट,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने परियोजना निष्पादन और विनिर्माण समन्वय को और सशक्त बनाने के लिए एक अहम प्रशासनिक बदलाव करते हुए अपने प्रमुख विनिर्माण इकाइयों के यूनिट प्रमुखों की कार्यात्मक रिपोर्टिंग निदेशक (ई, अनुसंधान एवं विकास) को सौंप दी है।
कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, त्रिची, हरिद्वार, बेंगलुरु, रणिपेट, हैदराबाद, भोपाल और झाँसी स्थित यूनिट्स के कार्यपालक निदेशक या यूनिट हेड अब सीधे डायरेक्टर (ई,आरएडंडी) को रिपोर्ट करेंगे।