भोपाल
कुनबी समाज का ऑनलाइन पंचम अंतरराष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन रविवार को देश के प्रमुख शहरों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। परिचय सम्मेलन में वर्चुअल रूप से 500 से अधिक समाजबंधु शामिल हुए एवं 150 से अधिक युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया । परिचय सम्मेलन केन्द्रीय क्ष लोनारी कुनबी समाज संगठन भारत एवं समग्र क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज महासभा मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में भारत देश के अनेक शहरों में एक साथ आयोजित किया।
कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि-डॉ. पी.आर.बोड़खे पूर्व विधायक मुलताई, सुखदेव पांसे पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन, चन्द्रशेखर देशमुख विधायक मुलताई, हेमंत विजयराव देशमुख पूर्व अध्यक्ष कौशल विकास बोर्ड म.प्र.(पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म. प्र. शासन ),शामिल होकर समाज को संबोधित किया। सर्व प्रथम मुख्य संयोजक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष बी आर लोखंडे ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का स्वागत किया ।संयोजक डॉ एस डी महाले द्वारा केंद्रीय क्ष लोनारी समाज संगठन की अवधारणा प्रस्तुत की गई ।
इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ वासुदेव काले शिक्षक,डॉ कांतिकुमार धोटे निशा पांसे सत्यदेवी लोखंडे कृषणराव खासदेव ने अपने मूल्यवान विचार प्रभावी रूप से रखे। आयोजक केन्द्रीय संगठन के मुख्य संयोजक बी आर लोखंडे संयोजकगण -रमेश मगरदे डॉ एस डी महाले गोविन्दराव मानकर इंजीनियर अशोक महाले प्रभाकर दाते अनिल मानकर एवं केंद्रीय समाज के संयोजक एवं समग्र महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर खुशराज धोटे तथा वर वधु मंगलम के संचालक भाउराव पाटनकर द्वारा संबोधित किया गया।