10.7 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeराज्य'अटल जी और आज की BJP में बड़ा अंतर', भाजपा सांसद ने...

‘अटल जी और आज की BJP में बड़ा अंतर’, भाजपा सांसद ने थामा उद्धव की शिवसेना का हाथ

Published on

मुंबई,

जलगांव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उन्मेश पाटिल बुधवार को शिवसेना (UBT) में शामिल हो गए. उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होने के बाद पाटिल के करीबी करण पवार को पार्टी ने जलगांव से टिकट दिया है. पाटिल ने कहा कि उन्होंने सिंचाई घोटाले में अजित पवार और आदर्श घोटाले में अशोक चव्हाण का विरोध किया था.

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं लोगों के पास वोट मांगने जाता तो वे मुझ पर पत्थर फेंकते. हम बदले की राजनीति नहीं बल्कि बदलाव की राजनीति के लिए काम करना चाहते हैं. लोग असमंजस में हैं कि ये क्या हो रहा है. वहीं उत्तरी महाराष्ट्र में सिंचाई की समस्या जस की तस बनी हुई है. लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए मैंने यह फैसला लिया है.’

‘जलगांव से कई लोग शिवसेना में शामिल होंगे’
बीजेपी ने पाटिल की जगह जलगांव लोकसभा से स्मिता वाघ को टिकट दिया है. शिवसेना (UBT) से टिकट पाने वाले पवार ने बुधवार को पाटिल के साथ बीजेपी का दामन थामा. पवार ने कहा कि जलगांव से कई और कार्यकर्ताओं के शिवसेना में शामिल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगभग 100 सरपंच और कई अन्य स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि शिवसेना में शामिल होंगे.

‘अटल जी और आज की बीजेपी में बहुत अंतर’
जलगांव में बीजेपी 1999 से जीत रही है. यह पहला चुनाव होगा जब शिवसेना का एक गुट इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को चुनौती देगा. पाटिल ने कहा, ‘हम यहां स्वाभिमान की राजनीति करने आए हैं. अटल जी और आज की बीजेपी में बहुत अंतर है. आज पद के लिए नहीं बल्कि अच्छे काम को आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है.’

2019 में मिले थे 7 लाख से अधिक वोट
कहा जा रहा था कि पार्टी के कथित आंतरिक विरोध की वजह से बीजेपी ने उन्मेश पाटिल को इस बार टिकट नहीं दिया. उनकी जगह जलगांव से स्मिता वाघ को टिकट दिया गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्मेश को 7 लाख से अधिक वोट मिले थे.

Latest articles

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 11 दिन शेष, मिस किया तो एक साल करना होगा इंतजाररविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग...

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अपने अंतिम...

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

More like this

बोगस कंपनी बनाकर 10 करोड़ का लेनदेन फर्जी

बैतूल।बैतूल में साइबर अपराध के एक संगठित और हाईटेक नेटवर्क का खुलासा हुआ है।...

नकली नोट बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर ।इंदौर में ब्रांच ने नकली नोट गिरोह के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार...

इंदौर के पास मुंबई–आगरा फोरलेन पर दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग

इंदौर।इंदौर के पास मानपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह मुंबई–आगरा फोरलेन पर उस समय अफरा-तफरी...