नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में कार्पोरेट ग्रुप के छात्रों ने जीता कांस्य पदक

भोपाल

कार्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी भोपाल के छात्रों ने 14 वीं सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता 2024 में भाग लेकर कांस्य पदक जीतकर अपना एवं अपनी संस्था के नाम को रोशन किया। कुरूक्षेत्र हरियाणा में 29 से 31 मार्च 2024 तक आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल टीम के चयनित खिलाडियों में निरंजन कुमार सिंह और राहुल कुमार सिंह ने अपनी उच्च खेलकूद कौशल से सबका मन मोह लिया। इस महत्वपूर्ण क्षण पर कार्पोरेट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. भरत के. गुप्ता ने इस उपलब्धि पर छात्रों एवं स्पोर्टस ऑफिसर अमित यादव को हार्दिक बधाई दी और उनके उजवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

भेल के तरण पुष्कर में होगा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन
एक्रोबेट स्पोर्ट्स क्लब भोपाल, भोपाल तैराकी संघ के तत्वाधान में पुरषोत्तम गौर तरण पुष्कर भोपाल में 07 अप्रैल 2024 को तैराकी प्रतियोगिता “एक्रोबेट एक्वेटिक फेस्ट 2024” का आयोजन विभिन आयु वर्ग के बालक बालिकाओं हेतु किया जा रहा है। ग्रुप -1,2,3,4 सोनियस, मास्टर्स आयु वर्ग में (बालक बालिका) प्रतियोगिता दिनांक 7 अप्रैल 2024 को प्रातः 9 बजे से आयोजित की जाएगी। तैराकी प्रतियोगिता के साथ साथ तैराकी के नए प्रारूप फिनस्विमिन्ग की प्रतियोगित भी आयोजित की जावेगी ओपन आयु वर्ग में आयोजित की जा रही है | 6 अप्रैल 2024 तक एंट्री फॉर्म जमा कर सकते है।

About bheldn

Check Also

भोजपाल गरबा महोत्सव का रंगारंग समापन, लायंस क्लब ने दिया शहर के बेस्ट सांस्कृतिक गरबा का अवार्ड

प्रतिभागियों को ईनाम में मिली सोने की अंगूठी, स्मार्ट फोन, वॉच और नेक बैंड भोपाल। …