11 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeभोपाल'तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवा दो, पाकिस्तान में भी...', बोले...

‘तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवा दो, पाकिस्तान में भी…’, बोले बीजेपी विधायक

Published on

भोपाल,

लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. हर दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने और चुनाव जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक रहा है. इसी बीच राजगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पहुंचे हुजूर विधायक ने मंच से कांग्रेसी नेताओं सहित पूरे विपक्ष को घेरते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनवा दो लाहौर में बैठे मुल्ला-मौलवी भी वंदे मातरम बोलेंगे ये मेरी गारंटी है. साथ ही उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं को भी पाकिस्तान भेजने की बात कही है.

हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा सोमवार को राजगढ़ के ब्यावरा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने सोमवार को भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पूरे विपक्षी नेताओं ने निशाना साधाते हुए विवादित टिप्पणी की.

‘ये मेरी गारंटी है…’
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, राजगढ़ में वोट देने की मानाई है, कोई वोट नहीं देगा. ये बात मैं इसलिए नहीं कह रहा. हमारे यहां एक विधायक है. उसने सीहोर में भर मंच पर… ये जो आपके यहां घूम रहे हैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे. इनको इतनी यात्रा करा दो कि इन्हें सीधे गंगाजी भेजा जाए. बड़े दिन बाद मौका मिला है दादा, अच्छे से यात्रा कराना. इन बेईमानों, लुटेरों को सबक सिखाना है, जिन्होंने भर मंच पर कहा था कि मैं वंदे मातरम नहीं बोलूंगा. पर आज मैं डंके के चोट पर ब्यावरा की धरती पर ये बोल रहा हूं तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बना दो मेरी गारंटी है, लाहौर में बैठे मुल्ला-मौलवी भी वंदे मातरम बोलेंगे.

भूगोल बदलना चाहते हो?
उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 हटने और अध्योया में राम मंदिर बनने से इतिहास बदल गया है. भूगोल बदला चाहते हो कि नहीं चाहते ये बताओ. मैं कसम खाकर कहता हूं मोदी लोकसभा में 400 कर लौटेंगे तो लाहौर की धरती पर भी तिरंगा फहराया जाएगा.

400 पार कर देंगे सबूत: बीजेपी विधायक
बताओ मोदी ने जब से अंदर घुसकर मारा है, तब से कोई आतंकी चिल्लाया. पर हमारे यहां के कुछ नेता पूछते हैं कि सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की बताओ कितने मरे, सबूत तो. हम इस बारे 400 पार कर करे जरूर सबूत देंगे. जब अगली बार सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे तो सभी को बांध कर भेज देंगे और उन्हीं के हाथ में कैमरा दे देंगे. अरे बेईमानों नेताओं पर भरोसा करो मत करो, पर सेना पर कभी अविश्वास मत करो. उसके कारण हमारी रातें सुरक्षित हैं. वो गांव का, किसान का नौ जावन है. वो वेतन के लिए सीमा पर नहीं गया. वो भारत माता की सेवा के लिए सीमा पर गया है.

Latest articles

Pancreatic Cancer Causes: पैंक्रियाटिक कैंसर कैसे होता है? डॉक्टर ने बताए 5 सबसे आम शुरुआती लक्षण, इन्हें न करें अनदेखा!

Pancreatic Cancer Causes: गुर्दे के पास छोटी आँत (Small Intestine) के नज़दीक स्थित पैंक्रियास...

Elon Musk का भारत के लिए बड़ा प्लान: स्टारलिंक लाएगा सैटेलाइट इंटरनेट! कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे ‘देसी’ फायदे?

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क (Elon Musk) भारत के इंटरनेट यूज़र्स को...

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

More like this

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दुर्गा हनुमान मंदिर दशहरा मैदान अयोध्या बायपास रोड़ पहुंची

भेल भोपाल ।गौ-संवरधन संकल्प समागम गोपा अष्टमी पर्व बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा...